बॉलीवुड में कब किसका रिश्ता टूट जाए और किसके कौन साथ हो जाए यह कहना मुश्किल है। बीते कुछ दिनों से कटरीना कैफ का नाम विक्की कौशल के साथ जुड़ रहा है। कहा जा रहा है कि यह दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि इन खबरों पर दोनों की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है। इस बीच कटरीना और विक्की कौशल की नई तस्वीरें चर्चा में बनी हुई हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों को देर रात दोस्त की डिनर पार्टी में देखा गया।