लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Rockstar DSP: ‘फिल्मों के शौकीनों को ओरिजनल मेलोडी चाहिए’, ‘पुष्पा’ के संगीतकार डीएसपी का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

पंकज शुक्ल
Updated Sat, 29 Oct 2022 09:20 PM IST
Rockstar DSP Devi Sri Prasad Music director speaks to Pankaj Shukla drishyam 2 cirkus bawal salman khan KKBKKJ
1 of 7
फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ की रिलीज के पहले तक संगीतकार डीएसपी यानी कि देवी श्री प्रसाद के बारे में हिंदी सिनेमा के दर्शक बस यही जानते थे कि वह बढ़िया डांस नंबर बनाते हैं। लेकिन इस फिल्म के गाने ‘तेरी झलक अशर्फी’ ने एक नए डीएसपी का परिचय हिंदी सिनेमा के दर्शकों से कराया। इस फिल्म के गानों की कामयाबी ने डीएसपी की दुनिया ही बदल दी है। अब वह हिंदी सिनेमा के पहली कतार के सितारों में से अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’, रणवीर सिंह की फिल्म ‘सर्कस’, सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ और वरुण धवन की फिल्म ‘बवाल’ का संगीत बना रहे हैं। डीएसपी से ये एक्सक्लूसिव मुलाकात पंकज शुक्ल ने की गोवा के रिसॉर्ट बे15 में..
Rockstar DSP Devi Sri Prasad Music director speaks to Pankaj Shukla drishyam 2 cirkus bawal salman khan KKBKKJ
2 of 7
विज्ञापन
हिंदी सिनेमा में गाने तो आप सलमान खान की फिल्म ‘रेडी’ के समय से बना रहे हैं, फिर हिंदी सिनेमा की इतनी मेहरबानी एकाएक आप पर कैसे?
सर, मेहंदी को चढ़ने में समय लगता है। मेरा रंग भी अब उभरना शुरू हुआ है और इसमें मेरे माता पिता का आशीर्वाद हमेशा साथ रहा है। ‘पुष्पा द राइज’ के गाने ‘श्रीवल्ली’ ने मेरी ये नई पहचान बनाई है और इसके लिए मैं इस फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन, जिन पर ये गाना फिल्माया गया को भी पूरा श्रेय देता हूं जिनकी खास अदा ने इसे दुनिया भर में मशहूर कर दिया। मैं शुरू में दक्षिण के अपने हिट गानों को हिंदी में बदलता रहा लेकिन फिर ‘श्रीवल्ली’ ने मुझे भी और हिंदी सिनेमा को भी ये समझाया कि हिंदी श्रोताओं को दरअसल मधुर और मौलिक संगीत की तलाश ज्यादा है।
विज्ञापन
Rockstar DSP Devi Sri Prasad Music director speaks to Pankaj Shukla drishyam 2 cirkus bawal salman khan KKBKKJ
3 of 7
और, निर्देशक रोहित शेट्टी ने आपको पहला बड़ा मौका दिया रणवीर सिंह की फिल्म सर्कस’ में?
ये पहली बार हुआ कि जब किसी ने मुझे मेरे ही हिट डांस नंबर को हिंदी में बनाने को नहीं कहा। रोहित शेट्टी सर की संगीत की समझ लाजवाब है। उन्होंने मुझे फिल्म ‘सर्कस’ का संगीत बनाने के लिए पूरी कलात्मक और रचनात्मक छूट दी और इसका नतीजा आपको अगले महीने देखने और सुनने को मिलेगा। क्या होता है कि किसी कलाकार की जो पहचान बन जाती है और जिस काम के लिए वह मशहूर हो जाता है, उस छवि को तोड़ना ही उस कलाकार की सबसे बड़ी चुनौती होती है। ‘श्रीवल्ली’ में मैंने वही किया। अब लोगों को समझ आ रहा है कि डीएसपी के मेलोडी वाले गाने डांस नंबर से भी बड़े हिट हो रहे हैं।
Rockstar DSP Devi Sri Prasad Music director speaks to Pankaj Shukla drishyam 2 cirkus bawal salman khan KKBKKJ
4 of 7
विज्ञापन
‘सर्कस’ में आपके काम की तारीफ फिल्म की रिलीज से पहले ही काफी हो रही है, क्या यही वजह है जिसने फिल्म ‘दृश्यम् 2’ में आपको मौका दिलाया?
जैसे जैसे भारतीय सिनेमा विकसित हो रहा है, इसका विस्तार पूरी दुनिया में एक पहचान के रूप में हो रहा है। इसी तरह सिनेमा के चारों तरफ बनी भाषाई सरहदें भी टूट चुकी हैं। अब अच्छा गाना अपनी धुन की वजह से लोगों को आकर्षित करता है। धुन के हिसाब से बोल भी सही बैठ गए तो सोने पर सुहागा। अजय देवगन सर की फिल्म ‘दृश्यम् 2’ के निर्देशक अभिषेक पाठक ने मुझे ये मौका दिया है और हो सकता है उनका मुझ पर भरोसा फिल्म के हीरो अजय देवगन या उनके करीबी दोस्त रोहित शेट्टी से बातचीत के बाद बना हो। मुझे बस हर अच्छे मौके की तलाश है। मेरा मानना यही रहा है मेहनत से ही मन का काम होता है और मौका मिलने के तो बाद अपना सौ फीसदी दिखाने से चूकना ही नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Rockstar DSP Devi Sri Prasad Music director speaks to Pankaj Shukla drishyam 2 cirkus bawal salman khan KKBKKJ
5 of 7
विज्ञापन
आपके संगीत की खास बात है अपनी फिल्मों के बैकग्राउंड म्यूजिक से  अगली फिल्मों के गानों की धुन निकाल लेनाये काम संगीतकार शंकर जयकिशन ने खूब किया है
बहुत बारीक बात पकड़ी है आपने। आपने बिल्कुल सही कहा है। मेरे लिए किसी फिल्म का पार्श्वसंगीत कहानी का उतना ही अहम हिस्सा है जितना कि इसके गाने। मैं अपनी फिल्मों के गाने फिल्म के निर्देशक के साथ बैठकर ही बनाता हूं और वह भी पूरी कहानी का प्रवाह समझने के बाद। पार्श्व संगीत में बजी कुछ धुनें इतनी प्रभावी बन जाती हैं कि दर्शकों की उन पर प्रतिक्रिया देखकर आनंद आता है और जाहिर है कि ऐसा जब होता है तो बतौर संगीतकार मुझे उस धुन पर गाना बनाना ही है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed