ऋचा चड्ढा और पायल घोष इन दिनों आमने-सामने हैं। पायल घोष ने बीते दिनों फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए अभिनेत्री ऋचा चड्ढा का जिक्र किया था। इसके बाद अभिनेत्री ने पायल घोष के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया। वहीं बॉम्बे हाई कोर्ट में पायल घोष ने ऋचा चड्ढा ने बिना शर्त माफी मांग ली है, लेकिन कोर्ट से बाहर आने के पायल घोष ने माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया।