बॉलीवुड अभिनेत्री और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती उनके निधन के बाद से सुर्खियों में बनी हुई हैं। रिया चक्रवर्ती को लेकर रोज कोई न कोई खबर इंडस्ट्री से सामने आती रहती हैं। अभी भी हाल में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के केस में उनके खिलाफ आरोप दाखिल किए गए हैं। रिया चक्रवर्ती सुशांत के जाने के बाद से ही काफी परेशान हैं, न ही वह अपने एक्टिंग करियर पर फोकस कर पा रही हैं न ही किसी और चीज पर। लेकिन इन सबके बीच रिया के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। रिया जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करती नजर आ सकती हैं, जो उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।
साउथ में डेब्यू करेंगी रिया
सुशांत सिंह राजपूत को लेकर सुर्खियों में बनी रहने वाली अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वह जल्द ही टॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। खबर है कि वह बंगाली प्रोड्यूसर राणा सरकार के साथ अभिनेत्री एक फिल्म करने वाली हैं। राणा सरकार ने अभी हाल ही में रिया चक्रवर्ती के जन्मदिन पर उनको बधाई दी थी। अब बंगाली प्रोड्यूसर का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें वह रिया चक्रवर्ती को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी इंटरव्यू से लोग कयास लगा रहे हैं कि वह जल्द ही उनके साथ काम करती नजर आएंगी।
बस हां का है इंतजार
बंगाली प्रोड्यूसर राणा सरकार ने इस इंटरव्यू में कहा कि हमने फिल्म की कहानी रिया चक्रवर्ती की टीम को बता दी है। बस अब अभिनेत्री की हां का इंतजार है। उनकी हां से यह पक्का हो जाएगा कि रिया चक्रवर्ती टॉलीवुड में डेब्यू करेंगी या नहीं। अगर ऐसा होता है तो रिया चक्रवर्ती के फैंस के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी साबित हो सकती है।
इन फिल्मों में आई थीं नजर
गौरतलब है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद रिया चक्रवर्ती को उनके रिश्ते को लेकर काफी ट्रोल किया गया था। इतना ही उनका और उनके भाई का नाम ड्रग्स केस में भी उछाला गया था। इसकी वजह से उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। रिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म 'चेहरे' में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के साथ देखा गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। इन सबके बाद फैंस को रिया की नई फिल्म का लंबे समय से इंतजार था, जो शायद अब आने वाली है।