रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स ब्यूरो (NCB) ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। रिया ने पूछताछ में ड्रग्स कनेक्शन की बात मान ली है। इन्होंने करीब 25 बॉलीवुड सेलेब्स के नाम लिए हैं जो ड्रग्स की लेनदेन में शामिल हैं। सुशांत सिंह राजपूत केस में यह अब तक का सबसे बड़ा कदम माना जा रहा है। सोशल मीडिया पर सुशांत के फैंस लगातार कमेंट कर अपनी राय जाहिर कर रहे हैं।