साल 1969 में मुंबई के सातांक्रूज इलाके में पैदा हुए रवि किशन फिल्म अभिनेता और भाजपा नेता हैं। उत्तर प्रदेश के जौनपुर के ब्राह्मण परिवार में जन्में रवि किशन शुक्ला ने बचपन में सोचा भी नहीं था कि वे फिल्मों में काम करेंगे। रवि किशन दूसरे अभिनेताओं की तरह महज भोजपुरी सिनेमा के उत्पाद बनकर नहीं रहे बल्कि उन्होंने मुख्यधारा के हिंदी सिनेमा के एक मशहूर और समर्थ अभिनेता के रूप में नाम कमाया है। इन दिनों रवि किशन बॉलीवुड में ड्रग को लेकर दिए बयान के चलते चर्चा में हैं।