ओटीटी पर अगले शुक्रवार को तय हुआ भूमि पेडनेकर औऱ संजय दत्त का सीधा मुकाबला अब त्रिकोणीय हो गया है। 11 दिसंबर को ‘दुर्गामती’ और ‘टोरबाज’ के साथ ही राधिका आप्टे की पहली अंतर्राष्ट्रीय फिल्म ‘ए कॉल टू स्पाई’ भी रिलीज होने जा रही है। फिल्म की कहानी ऐसी है कि ये भूमि और संजय दत्त दोनों की फिल्मों पर भारी पड़ सकती है।
‘ए कॉल टू स्पाई’ दूसरे विश्वयुद्ध के समय की कहानी है जिसमें कुछ महिला जासूस नाजियों की साजिशों का पर्दाफाश करने और उन्हें सबक सिखाने निकल पड़ती हैं। 11 दिसंबर को ओटीट पर भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘दुर्गामती’ रिलीज हो रही है। इस फिल्म के ट्रेलर को अपेक्षित रेस्पॉन्स नहीं मिला है। दर्शक इस फिल्म के ट्रेलर में दुर्गामती की भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की तुलना इस फिल्म की ओरीजनल ‘भागमती’ की नायिका अनुष्का शेट्टी से कर रहे हैं।
अपनी ओरीजनल फिल्म से मुकाबले में ‘दुर्गामती’ का ट्रेलर मात खा गया है। लोगों को भूमि पेडनेकर की मेहनत तो पसंद आ रही है, लेकिन ये मेहनत कैमरे पर साफ नजर आ रही है और उनका अभिनय अनुष्का शेट्टी जैसा स्वाभाविक नहीं जान पड़ रहा। वहीं, संजय दत्त की कैंसर जैसी बीमारी से मुक्ति के बाद रिलीज हो रही फिल्म ‘टोरबाज’ उनके प्रशंसकों को खासी पसंद आ रही है।
वैसे तो ये फिल्म संजय दत्त की जेल से रिहाई के बाद आई फिल्म ‘भूमि’ के तुरंत बाद ही रिलीज होनी थी लेकिन फिल्म निर्माता चाहकर भी इसके लिए वितरक नहीं तलाश पाए। अब एक पैकेज डील में इसे ओटीटी पर बेच दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर ने लोगों में उत्सुकता जगाई है और इस चक्कर में ‘दुर्गामती’ रिलीज कर रहे ओटीटी को अपना तुरुप का पत्ता बाहर निकालना पड़ा है।
ये तुरुप का पत्ता है चर्चित अभिनेत्री राधिका आप्टे की पहली अंतर्राष्ट्रीय फिल्म ‘ए कॉल टू स्पाई’ जिसमें वह सारा मेगन थॉमस और स्टाना कैटिक जैसी दमदार अभिनेत्रितों के साथ नजर आएंगी। फिल्म की कहानी द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान बनाए गए एक खास महिला जासूसी दस्ते की कहानी है जिसमें राधिका एक खास किरदार नूर इनायत खान निभाती नजर आएंगी।