बॉलीवुड और छोटा पर्दा दोनों ही ऐसी इंडस्ट्री हैं जहां से हर रोज मनोरंजन से जुड़ी नई जानकारियां सामने आती रहती हैं। इसके अलावा टीवी और बड़े पर्दे के सितारों के बारे में जानने की भी लोगों में काफी दिलचस्पी देखने को मिलती है। वहीं सितारे सोशल मीडिया पर तस्वीरों आदि के जरिए खुद से जुड़ी अपडेट साझा करते रहते हैं। तो चलिए 'फोटोज ऑफ द डे' में जानते हैं आज का सेलिब्रिटी अपडेट।
अभिनेत्री मौनी रॉय न सिर्फ अपने शानदार अभिनय के लिए बल्कि कमाल के ड्रेसिंग सेंस के लिए भी जानी जाती हैं, आज एक्ट्रेस ने एथनिक से लेकर वेस्टर्न तक में अपनी शानदार तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें से कई तस्वीरों में वह हॉट लुक से इंटरनेट का पारा बढ़ा रही हैं।
अभिनेत्री कृति सेनन इस समय फिल्म 'भेड़िया' में नजर आ रही हैं। आज एक्ट्रेस ने अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह स्टनिंग लुक में नजर आ रही हैं। कृति की हर एक तस्वीर फैंस को दीवाना बनाने के लिए काफी है।
अभिनत्री पूजा हेगड़े हर लुक में खूबसूरत लगती हैं। एक्ट्रेस ने नो मेकअप लुक में तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह चश्मा लगाए नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस को क्यूट अंदाज में पोज करते देखा जा सकता है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए पूजा हेगड़े ने लिखा- "अंदाजा लगाइए कौन है ये चश्मिश"।
बॉलीवुड की बोल्ड बाला सनी लियोनी सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी स्टनिंग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। आज अभिनेत्री ने व्हाइट कलर की फंकी प्रिंट टीशर्ट और मिनी स्कर्ट में अपनी स्टाइलिश तस्वीरें शेयर की हैं। उन्हें मस्ती भरे अंदाज में पोज करते देखा जा सकता है।