2 सितंबर 1971 को जन्में साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता पवन कल्याण इस साल अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। वो साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी के छोटे भाई हैं। पवन का जन्म बपतला में हुआ था और उनका असली कोन्निडेला कल्याण बाबू है। हालांकि उनका स्क्रीन नेम पवन कल्याण हैं और साउथ सिनेमा में उन्हें पावर स्टार के नाम से जाना जाता है। पवन साउथ सिनेमा के वो सितारे हैं जिन्होंने राजनीति में कदम रखा और वहां भी मशहूर हुए। उन्होंने 1997 में तेलुगु फिल्म 'गोकुलामलो सीता' से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों जैसे 'बद्री', 'जॉनी', 'अन्नावरम', 'पुली' और 'गब्बर सिंह' में काम किया। लोगों के बीच पवन कल्याण का जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता हैं।
16 साल में पवन कल्याण ने रचाई तीन शादी
पवन कल्याण राजनीति के साथ साथ फिल्मी मंच पर भी बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। वो एक निर्देशक, गायक और स्क्रीन राइटर भी हैं। पवन अपने फिल्मी करियर और राजनीति को लेकर तो चर्चा में रहते ही हैं साथ ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं। तो चलिए उनके जन्मदिन के मौके पर आपको बताते हैं कुछ खास बातें।
16 साल में पवन कल्याण ने रचाई तीन शादी
पवन कल्याण राजनीति के साथ साथ फिल्मी मंच पर भी बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। वो एक निर्देशक, गायक और स्क्रीन राइटर भी हैं। पवन अपने फिल्मी करियर और राजनीति को लेकर तो चर्चा में रहते ही हैं साथ ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं। तो चलिए उनके जन्मदिन के मौके पर आपको बताते हैं कुछ खास बातें।