श्रीदेवी हिंदी सिनेमा की एक बेहतरीन अदाकारा थीं। उन्होंने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया था। वहीं जब फरवरी 2018 में श्रीदेवी का निधन हुआ तो उनके फैंस को जोर का झटका लगा था। अभिनेत्री के जाने के बाद से लोग काफी दुखी थे। अब 24 फरवरी को अभिनेत्री की पांचवीं पुण्यतिथि नजदीक आ रही है। इस दिन को खास तरीके से याद करने के लिए उनकी फिल्म इंग्लिश विंग्लिश को 24 फरवरी को चीन में दोबारा रिलीज किया जाएगा।
श्रीदेवी ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी। उनकी अदाकारी को लोगों ने खूब पसंद किया था। वहीं अभिनेत्री की फिल्म इंग्लिश-विंग्लिश भी दर्शकों को काफी पसंद आई थी। गौरी शिंदे के निर्देशन में बनी इस फिल्म का वर्ल्ड प्रिमियर टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में 2012 में किया गया था। इस फिल्म के थिएटर में रिलीज होने के बाद इंग्लिश-विंग्लिश दोबारा से अब चीन के थिएटरों में नजर आने वाली है। बता दें कि 15 साल बाद यह फिल्म चीन में एकबार फिर से रिलीज की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- Bigg Boss 16: बिग बॉस की यूनिकॉर्न ट्रॉफी से है अंकित गुप्ता का खास रिश्ता, फैंस ने प्रियंका को दिया यह सम्मान
रिपोर्ट्स के अनुसार, इरोज इंटरनेशनल ने चाइना रिलीज को लेकर अपने एक बयान में कहा, 'भारतीय फिल्मों ने धीरे-धीरे प्रतिस्पर्धी चीनी फिल्म बाजार में अपनी पैठ बना ली है, जो दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी फिल्म है। हमने चीन की मुख्य भूमि में भारतीय फिल्मों की बढ़ती मांग देखी है, खासकर वे जो सांस्कृतिक रूप से प्रेरित हैं। दिवंगत बॉलीवुड सुपरस्टार श्रीदेवी के सबसे यादगार रोल्स में से एक को प्रदर्शित करने वाली इस बेहतरीन फिल्म को देखने के लिए हम चीन में ऑडियंस के लिए एक्साइटेड हैं।'
बता दें कि यह फिल्म निर्देशक गौरी शिंदे के निर्देशन में बनी थी। गौरी शिंदे ने इस फिल्म को उनकी मां की जिंदगी के असल अनुभव से प्रेरित होकर बनाया है। फिल्म में श्रीदेवी को एक गृहिणी के किरदार में दिखाया गया है। जो अमेरिका में रहती है और शादी व बड़े-बड़े बच्चे हो जाने के बाद इंग्लिश सीखने जाती हैं और वहां अपने नए दोस्त बनाती हैं।
यह फिल्म 2012 के लिए सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म श्रेणी में अकादमी पुरस्कार के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि थी। फिल्म में श्रीदेवी एक शांत, मधुर स्वभाव वाली गृहिणी शशि गोडबोले का किरदार निभाती हैं। इस फिल्म में श्रीदेवी के साथ आदिल हुसैन, सुमीत व्यास, प्रिया आनंद, सुलभा देशपांडे और फ्रांसीसी अभिनेता मेहदी नेब्बू भी नजर आए थे।