तृणमूल कांग्रेस सांसद और बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। वो अक्सर अभिनेता यशदास गुप्ता और अपने बेटे यीशान के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करती हैं। हाल ही में नुसरत जहां ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की, जिसमें यशदास गुप्ता और नन्हें यीशन है। नुसरत जहां ने अपने बेटे को यीशान को अगस्त में जन्म दिया था और दिवाली के मौके पर उन्होंने बंगाली अभिनेता यशदास गुप्ता के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था।
पिता की उंगली थामें दिखे बेटे यीशान
नुसरत द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीर में यीशान का चेहरा तो नहीं दिखा, लेकिन यशदास गुप्ता का हल्का सा चेहरा इस तस्वीर में दिख रहा है। नुसरत के बेटे यीशान ने बड़े ही प्यार से अपने पिता की उंगली थामी हुई है। नुसरत जहां ने ये तस्वीर साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘हमेशा शुक्रगुजार हूं’। नुसरत द्वारा डाली गई ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
अगस्त में दिया था बेटे को जन्म
नुसरत जहां का नाम पिछले काफी समय से बंगाली अभिनेता यशदास गुप्ता के साथ जुड़ रहा था। दोनों के अफेयर की खबरें लगातार मीडिया में छाई हुई थीं। जब नुसरत जहां मां बनने वाली थीं उस दौरान भी उनके साथ अस्पताल में यशदास गुप्ता ही मौजूद थे। इतना ही नहीं बच्चे के बर्थ सेर्टिफिकेट पर भी पिता के कॉलम में यशदास गुप्ता का नाम ही लिखा हुआ था।
प्रेग्नेंसी को लेकर भी उठे सवाल
ये मुद्दा तब अधिक बढ़ गया जब इनकी शादी के विवाद के बीच नुसरत प्रेग्नेंट हुईं। नुसरत जहां ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की कई तस्वीरें साझा की थी। नुसरत जहां के प्रेग्नेंसी पर जवाब देते हुए निखिल ने कहा था कि पिछले साल दिसंबर से नुसरत उनसे अलग अपने-माता पिता के घर रह रही रहीं इसलिए उन्हें ये किसका बच्चा है इसकी जानकारी नहीं है। बतातें चले कि नुसरत ने इसी साल अगस्त में बेटे को जन्म दिया था। नुसरत ने इशारों इशारों में ही फैंस को यह बता दिया कि उन्होंने यश दास गुप्ता संग शादी कर ली है।
दिवाली पर यशदास गुप्ता से रिश्ता किया ऑफिशियल
निखिल जैन से शादी के विवाद के साथ- साथ नुसरत जहां लगातार बंगाली अभिनेता यशदास गुप्ता के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बनी हुई थीं। दिवाली के खास मौके पर नुसरत जहां ने यशदास गुप्ता संग अपना रिश्ता ऑफिशियल किया। नुसरत ने दिवाली के मौके पर पति यश और बेटे ईशान के साथ पहली बार तस्वीर साझा की। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की यह तस्वीरें खूब वायरल हुईं। निखिल जैन से अलग होने के बाद पहली बार नुसरत की मांग में सिंदूर नजर आया।
अपनी शादी पर तोड़ी थी नुसरत जहां ने चुप्पी
निखिल जैन के साथ अपनी शादी को लेकर उठे विवाद पर नुसरत जहां ने मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए अपनी बात सामने रखी थी। नुसरत ने कहा था, ‘मुझे उन्हें कुछ नहीं कहना है, उन्होंने न तो मेरे होटल के बिल भरे हैं और न ही मेरे शादी के खर्चे उठाए हैं। मेरी छवि को गलत तरफ से दर्शाया गया है, इसलिए मैं अब ये सब बातें क्लियर कर रही हूं। मैं पूरी तरह से ईमानदार हूं’। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए नुसरत जहां ने कहा किसी को भी अपनी चीजों के लिए दोष देना बहुत ही आसान काम हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा बिलकुल नहीं किया।