सलमान खान (Salman Khan) को बॉलीवुड में 30 साल हो चुके हैं। इतने लंबे वक्त में सलमान ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा दबदबा बनाया है कि फिल्मों की सफलता का दूसरा नाम सलमान बन गए हैं। खास बात यह है कि जैसे बॉलीवुड के कई स्टार्स अपनी फिल्मों को फेस्टिवल पर रिलीज करते हैं ऐसे ही 'ईद' भाईजान के लिए बुक रहता है। इस बार सलमान 'ईद' पर 'भारत' फिल्म रिलीज कर रहे हैं जिसे लेकर फैंस का एक्साइटमेंट दोगुना है। जानिए अब तक सलमान की 'ईद' पर कितनी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और किस फिल्म ने कितने करोड़ की कमाई की।