सुपरस्टार प्रभास और पूजा हेगड़े की आने वाली फिल्म बेहद चर्चा में बनी हुई है। राधा कृष्ण कुमार निर्देशित इस लव स्टोरी की शूटिंग पिछले साल शुरू हुई थी। चर्चा है कि अब इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती की एंट्री हो गई है। फिल्म में वह निगेटिव किरदार निभा सकते हैं। 1970 के समय के इर्द-गिर्द घूमती इस फिल्म में प्रभास एक ज्योतिषी की भूमिका में नजर आएंगे।