तमिल सुपरस्टार विजय और साउथ की क्यूट एक्ट्रेस
सामंता रुद्र प्रभु की फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है। लेकिन इस फिल्म के लिए अभी से इतना ज्यादा क्रेज है कि आज सुबह से ही एडवांस टिकट बुकिंग के लिए लोग लाइनों में खड़े हैं। जानें, कहां लाइनों में खड़े हैं लोग...
विजय-सामंता की '
मेर्सल' के लिए ये लाइन चेन्नई के रोहिणी सिल्वरस्क्रीन्स के बाहर लगी है। दरअसल, अभी सिर्फ रोहिणी ही एडवांस में टिकट बुक करने का ऑप्शन दे रहा है। ऐसे में लोग दिवाली के मौके पर इस एक्शन पैक्ड फिल्म को देखने के लिए घंटों लाइन में लग रहे हैं। जानें, 'मेर्सल' के बारे में...
विजय की फिल्म 'मेर्सल' एक तमिल मूवी है। मेर्सल तमिल शब्द है, जिसका अंग्रेजी में मतलब होता है स्टनिंग और हिंदी में अद्भुत। कुछ इसी तरह की ये फिल्म भी आ रही है। इस फिल्म में थुपक्की स्टार विजय ट्रिपल रोल कर रहे हैं। और वो तीन सुपर एक्ट्रेसेस सामंता रुद्र प्रभु, काजल अग्रवाल और नित्या मेनन के साथ इश्क फरमाते नजर आएंगे।
'
मेर्सल' का म्यूजिक इंटरनेशनली एक्लेम्ड मूजीशियन ए.आर.रहमान म्यूजिक दे रहे हैं। डायरेक्शन एटली का है, जो अपने एक्शन पैक्ड ट्रीटमेंट को लेकर पहचाने जाते हैं। इस फिल्म की कहानी के वी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है, जो बाहुबली के निर्माता राजामौली के पिता हैं। आगे जानें, किस भाषा में किस नाम के साथ रिलीज हो रही है 'मेर्सल'...
मेर्सल फिल्म तमिल के साथ ही तेलुगु में भी रिलीज हो रही है। तेलुगु वर्जन का नाम 'अधिरिंधी' रखा गया है, जिसका मतलब होता है एक्सीलेंट। मेर्सल फिल्म में सत्यराज, एस जे सूर्या और वेदिवेलू भी दिखेंगे। ये फिल्म विजय और ए आर रहमान की एक साथ 25वीं फिल्म है। ये फिल्म थेनंदल स्टूडियोज की प्रोड्यूसर के तौर पर 100वीं फिल्म भी है।
साउथ की इस मूवी ने तोड़ा 'बाहुबली-दंगल' का रिकार्ड, टीजर को मिले 20 मिलियन व्यू