अयोध्या में सरयू तट पर चल रही रामलीला ने इस बार सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रखा है। इस बार कोरोना के चलते ज्यादातर जगहों पर रामलीला के मंचन पर रोक लगाई गई है। वहीं कुछ जगहों पर डिजिटल रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में अयोध्या में होने वाली रामलीला में फिल्म और टेलीविजन के कई बड़े स्टार्स पहुंचे हैं, जिससे ये चर्चा का विषय बना हुआ है। लेकिन हाल ही में इस रामलीला के मंच पर कुछ ऐसा हुआ जिससे अभिनेता से नेता बने मनोज तिवारी हंसी का पात्र बन गए।