पिछले दिनों राखी सावंत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए राखी ने बताया था कि भारत में सिर्फ वहीं हैं जो कोराना वायरस को खत्म कर सकती हैं। अब राखी के इस वीडियो पर माहिका शर्मा का कमेंट सामने आया है। माहिका ने राखी के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- राखी ही चीन से वायरस लेकर आई हैं और सिर्फ वो ही हमें इस वायरस से बचा सकती हैं।
वहीं कुछ ट्रोलर्स ने कमेंट करते हुए राखी को ही वायरस बताया है। इसे पहले राखी ने जो वीडियो शेयर किया था उसमें वह चीनी लोगों को जमकर कोस रही थीं। उन्होंने कहा था- 'इन लोगों को एक सबक मिला है जानवरों को खाने का। उन्हें ये सब नहीं खाना चाहिए। प्रभु इन पापी चीनी लोगों को माफ करो।'
इतना ही नहीं राखी ने एक और वीडियो पोस्ट कर कहा था कि वह चीन जाकर कोरोना वायरस खत्म कर भारत लौटी हैं। वीडियो में राखी ने कहा था- 'भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने मुझे ची भेजा है। उन्होंने अपने चार्टर प्लेन से मुझे चीन भेजा ताकि मैं कोरोना वायरस को खत्म कर सकूं। उन्होंने मुझसे कहा- भारत की एक ही लड़की इस वायरस को खत्म कर सकती है।' राखी का यह वीडियो खूब देखा गया था।