पूरी दुनिया के करीब 166 देश कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं। कोरोना वायरस का बड़ा असर सिनेमा और सिनेमा की हस्तियों पर भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में करीबन हर सितारे ने खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखा हुआ है। इस बीच प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर बताया है कि आइसोलेशन में रहने के बाद उनकी जिंदगी कैसी हो गई है।
दरअसल हाल ही में प्रियंका चोपड़ा जोनस ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर बताया कि किस तरह से उन्होंने और उनके पति निक जोनास ने खुद को आठ दिनों से सेल्फ आइसोलेशन में रखा हुआ है। वीडियो में प्रियंका ने अपने फैंस का ख्याल रखते हुए उनके लिए भी एक बड़ा एलान किया है।
प्रियंका ने वीडियो में कहा, 'मैं उम्मीद करती हूं कि आप सभी सुरक्षित होंगे। मैं आपका हालचाल जानने आई हूं। ये बहुत मुश्किल वक्त है, जिसने हमारी जिंदगियों को बिल्कुल बदल कर रख दिया है। ऐसा लग रहा है कि ये कोई फिल्म चल रही है लेकिन ऐसा नहीं है।'
वीडियो में प्रियंका ने आगे बताया कि, 'निक और मैं पिछले एक हफ्ते से घर पर ही हैं और ये हमारे सेल्फ आइसोलेशन का आठवां दिन है। हम हमेशा इतने बिजी रहते थे और लोगों से घिरे रहते थे और अचानक हमारी जिंदगी की हकीकत ये हो गई है। ये सब बहुत अजीब लग रहा है।'
प्रियंका ने वीडियो में सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस और कोविड 19 को लेकर सामने आ रहे तमाम दावों पर भी बात करते हुए कहा, 'आप की ही तरह मैं भी इंटरनेट पर COVID-19 को लेकर लगातार पढ रही हूं और ये काफी डरावना है। इंटरनेट पर मिलने वाली कितनी बातें सही हैं और कितनी गलत, ये पता लगाना मुश्किल है और इसीलिए प्रियंका ने अपने फैंस के लिए कुछ जाने-माने डॉक्टर्स की टीम के साथ एक इंस्टा लाइव की एनाउंसमेंट की है जो कोरोना वायरस को लेकर लोगों के सवालों का जवाब देंगे। ये डॉक्टर्स कोरोना वायरस से सीधे तौर पर जंग लड़ रहे हैं और ऐसे में यही सही जानकारी दे पाएंगे।'