जब भी फिल्मों का बड़ा कोई नायक किसी फिल्म में खलनायक बनकर आता है तो उस फिल्म की चर्चाएं जोरों पर रहती हैं। कुछ इसी तरह की चर्चाएं इन दिनों तेलुगु फिल्मों के स्टार महेश बाबू की आने वाली फिल्म 'सरकारू वारी पाता (Sarkaru Vaari Paata)' की हो रही हैं। खबरें हैं कि इस एक्शन ड्रामा फिल्म में खलनायक के रूप में अभिनेता अनिल कपूर से बातचीत कभी भी फाइनल हो सकती है। उनका नाम अभिनेता किच्चा सुदीप की जगह लिया जा रहा है। फिल्म के निर्देशक परसुराम (Parasuram) ने फिल्म की पूरी पटकथा अनिल को फोन पर सुना दी है। अनिल को कहानी पसंद भी आई है। अनिल विलेन बनेंगे या नहीं बनेंगे, इसका एलान होना बाकी है, लेकिन आपको हम बताते हैं, 90 के दशक के उन सारे हीरो के बारे में जो परदे पर विलेन भी बन चुके हैं।