प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'द स्काई इज पिंक' का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो गया। फिल्म में प्रियंका और फरहान अख्तर के काम की बहुत तारीफ हो रही है। वहीं जायरा वसीम के काम को भी सराहा गया। फिल्म में जायरा, प्रियंका और फरहान की बेटी का रोल निभा रही हैं । ट्रेलर रिलीज होने के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने प्रियंका को आड़े हाथों लिया है ।
ट्रेलर में प्रियंका ने एक ऐसा डायलॉग बोला, जिसकी वजह से उन्हें कानूनी एक्शन लेने की धमकी मिल गई है। ट्रेलर के एक सीन में जब आयशा (जायरा वसीम) बीमार पड़ जाती है तो प्रियंका, फरहान से बोलती नजर आती हैं कि 'एक बार आयशा ठीक हो जाए न, फिर साथ में बैंक लूटेंगे' ।
प्रियंका के इस डायलॉग के सीन को ट्वीट कर महारष्ट्र पुलिस ने लिखा, 'आईपीसी की धारा 393 के तहत इसके लिए 7 साल की सजा है।' इस ट्वीट के साथ महाराष्ट्र पुलिस ने फरहान अख्तर और प्रियंका चोपड़ा को टैग भी किया। इस ट्वीट के बाद अब प्रियंका ने भी महाराष्ट्र पुलिस को रिप्लाई किया है ।
प्रियंका ने माफी मांगते हुए ट्वीट कर कहा, 'Oops मैं रंगे हाथों पकड़ी गई, अब प्लान B पर काम करने का टाइम आ गया है।' इस ट्वीट के साथ प्रियंका ने फरहान अख्तर और 'द स्काई इज पिंक' को भी टैग किया है। बता दें कि प्रियंका की इस फिल्म को शोनाली बोस ने डायरेक्ट किया है ।
यह कहानी दिल्ली की लड़की आयशा चौधरी की है, जो सबके लिए एक प्रेरणा बन गई। 6 महीने से शुरू हुई immune deficiency disorder की बीमारी के बाद वह pulmonary fibrosis से जूझने लगी। मात्र 18 साल की उम्र में आयशा ने जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ते हुए दुनिया को एक बड़ी सीख दी । उनकी किताब ‘My Little Epiphanies' छपी और इसके अगले दिन ही आयशा का निधन हो गया।
जायरा वसीम को 'द स्काई इज पिंक' के ट्रेलर में देख भड़के यूजर्स, बोले- 'अब इसका धर्म कहां है?'