लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Maarrich Trailer: तुषार कपूर ने फिर से पहनी इस फिल्म में खाकी, बहन के साये से बाहर आने की एक और कोशिश

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: पलक शुक्ला Updated Fri, 18 Nov 2022 05:34 PM IST
Maarrich Trailer Tusshar Kapoor Naseeruddin shah movie actor another attempt to grow other than ekta kapoor
1 of 5
अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' के बाद तुषार कपूर की निर्माता के रूप में दूसरी फिल्म 'मारीच' रिलीज होने को तैयार है। इस फिल्म में तुषार कपूर ने अभिनय भी किया है। तुषार कपूर ने अपनी बहन एकता कपूर की प्रोडक्शन कंपनी से अलग अपनी खुद की कंपनी तुषार एंटरटेनमेंट के नाम से खोली है। और, इस कंपनी की दूसरी फिल्म 'मारीच' का निर्माण एन एच स्टूडियोज के साथ मिलकर किया है। शुक्रवार को मुंबई में इस फिल्म के  ट्रेलर लांच के अवसर पर तुषार कपूर ने कहा कि दर्शक अब सिनेमा हॉल फिल्में देखने आ रहे हैं।  'ऊंचाई' की कामयाबी इसका उदाहरण है, मैं यह नहीं कहता कि सभी फिल्में सफल ही होंगी लेकिन एक प्रोड्यूसर और एक्टर के तौर पर हमेशा अच्छा सिनेमा करने की रहेगी।    
Maarrich Trailer Tusshar Kapoor Naseeruddin shah movie actor another attempt to grow other than ekta kapoor
2 of 5
विज्ञापन
तुषार कपूर कहते हैं, 'जब मैने 'लक्ष्मी' बनाई तो मुझसे यह सवाल पूछा जाता था कि 'लक्ष्मी' में अभिनय क्यों नहीं किया? अब जब 'मारीच' बनाई और  इसमें  एक्टिंग किया तो पूछा जाता है कि आप फिल्म के प्रोड्यूसर हैं इसमें अभिनय क्यों किया? मेरी समझ में नहीं आता कि लोगों को क्या जवाब दूं। खैर, यह सब तो चलता रहता है।' बता दें कि 'मारीच' निर्माता के रूप में तुषार कपूर की दूसरी फिल्म है और वह अपनी बहन एकता कपूर के साये से बाहर आने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। साल 2004 में रिलीज फिल्म 'खाकी' में भी तुषार कपूर ने पुलिस की भूमिका निभाई थी। अब 18 साल के बाद 'मारीच' में वह एक बार फिर पुलिस की भूमिका में नजर आएंगे। तुषार कपूर कहते हैं, 'मारीच' के पुलिस ऑफिसर और 'खाकी' के पुलिस की भूमिका से तुलना नहीं हो सकती दोनों ही बहुत अलग किरदार हैं।'
Bigg Boss 16: शालीन और एमसी स्टैन की लड़ाई से गर्म हुआ सलमान खान का पारा, दोनों को लगाई जमकर फटकार
विज्ञापन
Maarrich Trailer Tusshar Kapoor Naseeruddin shah movie actor another attempt to grow other than ekta kapoor
3 of 5
अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' जिसे तुषार कपूर ने प्रोड्यूस किया था वह थिएटर में रिलीज ना होकर सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई थी। तुषार कपूर कहते हैं, 'उस समय सिनेमा हाल ठीक से खुले नहीं थे, इसलिए हमारे पास कोई विकल्प नहीं था। अब सिनेमा हॉल खुल गए हैं। 'ऊंचाई' को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। 'दृश्यम 2' रिलीज हुई है, इस फिल्म को दर्शक पसंद कर रहे हैं। अब दर्शक धीरे धीरे सिनेमा हॉल में आ रहे हैं। ऐसे में 'मारीच' को सिनेमा हॉल में रिलीज करना सही रहेगा। हालांकि यह पहले से तय नहीं होता है कि कौन सी फिल्म चलेगी और कौन सी फिल्म नहीं चलेगी। लेकिन एक प्रोड्यूसर और निर्माता के तौर पर हमारी यही कोशिश होती है कि फिल्म चले।'
Srikanth Bolla: श्रीकांत की बायोपिक में दो एक्ट्रेसेस की एंट्री, राजकुमार के साथ दिखेंगी अलाया और ज्योतिका
Maarrich Trailer Tusshar Kapoor Naseeruddin shah movie actor another attempt to grow other than ekta kapoor
4 of 5
विज्ञापन
तुषार कपूर काफी लंबे समय के बाद अभिनय में वापसी कर रहे हैं। तुषार कपूर कहते हैं, 'गोलमाल अगेन' के बाद काफी समय से एक अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश में था, जिसमे मुझे कुछ करने को मिले। मुझे लगता है कि 'मारीच' में पुलिस ऑफिसर राजीव दीक्षित की भूमिका में वे सारी बातें है जिन्हें मैं करना चाह रहा था। हालांकि 'शूट आउट ऑफ लोखंडवाला', 'डर्टी पिक्चर' और 'शोर -इन द सिटी' में मैंने ग्रे किरदार निभाए थे। पहली बार मुझे 'मारीच' में जैसा किरदार निभाना चाह रहा था वैसी स्क्रिप्ट मुझे मिली है। मेरा मानना है कि देर हो,लेकिन दुरुस्त हो।'
Maarrich: पुलिस अफसर बन मर्डर मिस्ट्री सुलझाएंगे तुषार कपूर, जानें कब रिलीज होगी सस्पेंस से भरपूर 'मारीच'
विज्ञापन
विज्ञापन
Maarrich Trailer Tusshar Kapoor Naseeruddin shah movie actor another attempt to grow other than ekta kapoor
5 of 5
विज्ञापन
तुषार कपूर कहते हैं, 'हमने 'लक्ष्मी' के समय ही पांच फिल्मों के निर्माण की घोषणा की थी। लेकिन कोविड की वजह से फिल्में शुरू नहीं कर पाए। अब थोड़ा माहौल ठीक हुआ तो हमने 'मारीच' का निर्माण किया, बाकी फिल्में भी जल्द ही शुरू करेंगे।'  'मारीच' पर बात करते हुए तुषार कपूर कहते हैं कि हम सबके अंदर एक मारीच है,जिसे हम देख नहीं सकते हैं इसलिए लोगों को पहचानना बहुत मुश्किल होता है। कौन क्या करके आया है और उसका अतीत क्या है, जानना बहुत मुश्किल है।
Vadh: बुजुर्गों की प्रेम कहानी में नया ट्विस्ट, क्या ‘मनोहर कहानियां’ पढ़ने के बाद होगा ‘वध’!
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed