Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Srikanth Bolla Biopic Jyothika and Alaya F will be a part of Rajkummar Rao starrer film
{"_id":"63776dd8bb8fc634630f6678","slug":"srikanth-bolla-biopic-jyothika-and-alaya-f-will-be-a-part-of-rajkummar-rao-starrer-film","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Srikanth Bolla: श्रीकांत की बायोपिक में दो एक्ट्रेसेस की एंट्री, राजकुमार के साथ दिखेंगी अलाया और ज्योतिका","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Srikanth Bolla: श्रीकांत की बायोपिक में दो एक्ट्रेसेस की एंट्री, राजकुमार के साथ दिखेंगी अलाया और ज्योतिका
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा चौधरी
Updated Fri, 18 Nov 2022 05:09 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
मीडिया रिपोर्टेस के अनुसार 'श्रीकांत बोल्ला' में दो नए अभिनेत्रियों की एंट्री होने वाली है। फिल्म में राजकुमार राव के साथ अलाया एफ और ज्योतिका को कास्ट कर लिया गया है।
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव इन दिनों अपनी फिल्म मोनिका ओ माय डार्लिंग को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वहीं, अब अभिनेता की एक और फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आया है। राजकुमार राव उद्योगपति श्रीकांत बोल्ला की बायोपिक में काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, तो अब फिल्म की फीमेल लीड को लेकर खबर सामने आई है। श्रीकांत बोल्ला एक ऐसे उद्योगपति हैं, जिन्होंने दृष्टिहीनता को समस्या नहीं बल्कि चुनौती समझा और कामयाबी की नई इबारत लिखी।
दरअसल, मीडिया रिपोर्टेस के अनुसार अस्थायी रूप से 'श्रीकांत बोल्ला' टाइटल वाली इस फिल्म में दो नए अभिनेत्रियों की एंट्री होने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अलाया एफ और ज्योतिका इस बायोपिक में राजकुमार राव के साथ नजर आने वाली हैं। दोनों अभिनेत्रियों को फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के लिए कास्ट किया गया है। फिल्म का निर्देशन 'सांड की आंख' फेम तुषार हीरानंदानी करेंगे। सुमित पुरोहित और जगदीप सिंधु ने फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी है।
बता दें कि उद्योगपति श्रीकांत बोल्ला बोलेंट इंडस्ट्रीज के संस्थापक हैं, जो आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखते हैं। वह प्रतिष्ठित मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, यूएसए में अध्ययन करने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय नेत्रहीन छात्र थे। राजकुमार राव के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जान्हवी कपूर के साथ 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में नजर आने वाले हैं। वहीं, ज्योतिका साउथ सुपरस्टार हैं और अलाया एफ कार्तिक आर्यन के साथ 'फ्रेडी' में नजर आएंगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।