लोकसभा चुनाव के परिणाम हो रहे हैं।। इस लोकसभा चुनाव में कई जगह खास चीजें देखने को मिली तो वहीं कुछ ऐसी भी अप्रिय घटनाएं हुईं जो काफी चर्चा में रहीं। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान कांग्रेस नेता और एक्ट्रेस खुशबू सुंदर अपने एक वायरल वीडियो के चलते चर्चा में रही थीं । खबरों की मानें तो लोकसभा चुनाव की कैंपेनिंग के दौरान एक व्यक्ति ने उनके साथ बदतमीजी की थी । इस बदतमीजी के बाद खुशबू ने व्यक्ति को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था।
खबर के अनुसार, रैली में हजारों लोग मौजूद थे । रैली के बाद खुशबू, रिजवान और शांतिनगर विधायक के साथ अपनी कार की तरफ बढ़ रही थीं। इसी दौरान खुशबू के पीछे चल रहे एक शख्स ने उनके साथ बदतमीजी कर दी । खुशबू को गुस्सा आ गया और उन्होंने पीछे मुड़कर उस व्यक्ति को थप्पड़ जड़ दिया था ।
खुशबू के थप्पड़ मारने के बाद मामला बढ़ गया । इस बीच पुलिस आ गई थी और स्थिति को संभालने की कोशिश की । पुलिस उस व्यक्ति को भीड़ से अलग ले गई । वीडियो को सोशल मीडिया पर एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया था । बाद में खुशबू ने भी इसे रीट्वीट किया ।
अरशद ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि एक व्यक्ति ने खुशबू के साथ बदतमीजी की। खुशबू ने भी अपने बचाव में उसे थप्पड़ जड़ दिया । इसके बाद पुलिस से दोषी व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा गया।
बता दें कि कि खुशबू लगभग 200 फिल्मों में काम कर चुकी हैं । उन्होंने तमिल के साथ हिंदी फिल्मों में भी काम किया है । खुशबू फिल्म 'द बर्निंग ट्रेन' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आई थीं । इसके अलावा उन्होंने नसीब, लावारिस, कालिया, दर्द का रिश्ता, बेमिसाल जैसी कई हिट फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया है ।