विज्ञापन

झांसी के इस डायरेक्टर ने बनाया शम्मी कपूर को सुपरस्टार, देव आनंद को दिलाई बड़ी कामयाबी

मुंबई डेस्क, अमर उजाला Published by: anand anand Updated Mon, 20 May 2019 03:02 PM IST
know about Subodh Mukherjee on his death anniversary
1 of 5
देश के जाने माने फिल्म निर्माता और निर्देशक सुबोध मुखर्जी की उन फिल्मकारों में होती है जिनके नाम पर लोग सिनेमाघरों में आया करते थे। उत्तर प्रदेश के झांसी में जन्मे सुबोध मुखर्जी के परिवार ने हिंदी सिनेमा को कई नामचीन निर्देशक और कलाकार दिए हैं। उनकी जयंती पर आइए जानते इस महान फिल्मकार के बारे में कुछ रोचक जानकारियां।

सिनेमा के वटवृक्ष
निर्माता निर्देशक सुबोध मुखर्जी के खानदान में कई जाने माने फिल्म निर्माता, निर्देशक और अभिनेता हुए हैं। फिल्म निर्माता शषधर मुखर्जी उनके भाई थे और प्रसिद्ध अभिनेता जॉय मुखर्जी उनके भतीजे। जॉय फिल्मी दुनिया में विशेष संगीत और ग्लैमर के लिए जाने जाते थे। हिंदी सिनेमा के जाने माने चेहरे देब मुखर्जी, रानी मुखर्जी, काजोल और तनीषा मुखर्जी भी इसी खानदान से ताल्लुक रखते है। 
know about Subodh Mukherjee on his death anniversary
2 of 5
विज्ञापन
टेनिस का शौक लखनऊ लाया
सुबोध मुखर्जी को स्कूल के दिनों से ही खेलों का बहुत शौक रहा। खेलों में रुचि के कारण ही लिए वे झांसी से लखनऊ आ गए। लखनऊ आकर सुबोध ने टेनिस सीखा। सिनेमा में आने के बाद भी वह खेलों से जुड़े रहे। 

स्वतंत्रता संग्राम में हुई जेल
फिल्म निर्माता होने के साथ साथ सुबोध एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी थे। इस संग्राम में वर्ष 1942 में उन्हें तीन महीने जेल में भी काटने पड़े। उसके बाद पारिवारिक दबाव से और दैनिक आजीविका की पूर्ति हेतु सुबोध मुंबई आ गए। मुंबई आकर सुबोध अपने भाई शषधर के साथ काम करने लगे जो उस वक्त फिल्मिस्तान स्टुडियो से जुड़े थे।
विज्ञापन
know about Subodh Mukherjee on his death anniversary
3 of 5
पहली फिल्म में ही सिक्सर
फिल्मिस्तान स्टूडियो में सहायक निर्देशक के तौर पर काम करने वाले सुबोध को पहली फिल्म निर्देशित करने का मौका मिला फिल्म पेइंग गेस्ट से। लेकिन सुबोध ने यह फिल्म बीच में ही छोड़ दी और इन्होंने 1955 में आई फिल्म मुनीमजी का निर्देशन शुरू कर दिया। शषधर मुखर्जी के प्रोडक्शन में बन रही यह यह फिल्म पेइंग गेस्ट से पहले रिलीज हुई। देव आनंद, निरूपा रॉय और प्राण जैसे सितारों से सजी फिल्म  'मुनीमजी' बॉक्स आफिस पर सुपरहिट रही। 
know about Subodh Mukherjee on his death anniversary
4 of 5
विज्ञापन
सुपरहिट फिल्ममेकर
मुनीमजी और लव मैरिज के बाद सुबोध ने 1961 में शम्मी कपूर और सायरा बानो को लेकर एक फिल्म बनाई जिसका नाम है जंगली। यह फिल्म उस समय की सबसे बड़ी हिट फिल्म रही और इस फिल्म ने शम्मी कपूर को रातोंरात सुपरस्टार बना दिया। इस फिल्म के लिए सायरा बानो को फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर फीमेल का पुरस्कार भी दिया गया। इसके बाद सुबोध ने फिल्म शागिर्द में भी सायरा बानो को मुख्य अभिनेत्री के तौर पर जगह दी। 

संगीत के सुरताज
सुबोध मुखर्जी की फिल्मों के गाने बड़े कमाल के होते थे। इनकी फिल्मों के गाने फिल्म रिलीज होते ही लोगो के दिलो पर छा जाते थे। इन गानों में उनकी पहली फिल्म मुनीमजी का गाना 'जीवन के सफर में राही' फिल्म पेइंग गेस्ट का गाना 'माना जनाब ने पुकारा नही' और फिल्म जंगली का शंकर जयकिशन के संगीत और मोहम्मद रफ़ी के आवाज से सजा गाना 'चाहे कोई मुझे जंगली कहे' प्रमुख हैं। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
know about Subodh Mukherjee on his death anniversary
5 of 5
विज्ञापन
आखिरी फिल्म
लगभग दो दशकों तक हिंदी सिनेमा को नई राह दिखाते हुए सुबोध मुखर्जी ने फिल्म निर्माण और निर्देशन में कई नए आयाम गढ़े। इन दो दशकों में उन्होंने अपनी फिल्म निर्माण की कला से हिंदी सिनेमा को एक नए मुकाम तक पहुचाया। लेकिन 70 के दशक की असफलता से सुबोध दोबारा उबर नही सके और 1985 में फिल्म उल्टा सीधा बनाकर उन्होंने फिल्मी दुनिया से संन्यास ले लिया। 
जब रोया हिंदी सिनेमा
हिंदी सिनेमा में लगभग दो दशकों तक राज करने और हिंदी सिनेमा में कई नामचीन अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को पहचान दिलाने वाले सुबोध कई सालो तक ब्लड कैंसर से पीड़ित रहे। 84 साल के सुबोध मुखर्जी का निधन 21 मई 2005 को मुंबई के एक अस्पताल में हुआ। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें

झांसी के इस डायरेक्टर ने बनाया शम्मी कपूर को सुपरस्टार, देव आनंद को दिलाई बड़ी कामयाबी देश के जाने माने फिल्म निर्माता और निर्देशक सुबोध मुखर्जी की उन फिल्मकारों में होती है जिनके नाम पर लोग सिनेमाघरों