{"_id":"5ce26643bdec2207626c4960","slug":"know-about-subodh-mukherjee-on-his-death-anniversary","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"झांसी के इस डायरेक्टर ने बनाया शम्मी कपूर को सुपरस्टार, देव आनंद को दिलाई बड़ी कामयाबी","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
झांसी के इस डायरेक्टर ने बनाया शम्मी कपूर को सुपरस्टार, देव आनंद को दिलाई बड़ी कामयाबी
मुंबई डेस्क, अमर उजाला Published by: anand anand Updated Mon, 20 May 2019 03:02 PM IST
1 of 5
Subodh Mukherjee
- फोटो : social media
Link Copied
देश के जाने माने फिल्म निर्माता और निर्देशक सुबोध मुखर्जी की उन फिल्मकारों में होती है जिनके नाम पर लोग सिनेमाघरों में आया करते थे। उत्तर प्रदेश के झांसी में जन्मे सुबोध मुखर्जी के परिवार ने हिंदी सिनेमा को कई नामचीन निर्देशक और कलाकार दिए हैं। उनकी जयंती पर आइए जानते इस महान फिल्मकार के बारे में कुछ रोचक जानकारियां।
सिनेमा के वटवृक्ष
निर्माता निर्देशक सुबोध मुखर्जी के खानदान में कई जाने माने फिल्म निर्माता, निर्देशक और अभिनेता हुए हैं। फिल्म निर्माता शषधर मुखर्जी उनके भाई थे और प्रसिद्ध अभिनेता जॉय मुखर्जी उनके भतीजे। जॉय फिल्मी दुनिया में विशेष संगीत और ग्लैमर के लिए जाने जाते थे। हिंदी सिनेमा के जाने माने चेहरे देब मुखर्जी, रानी मुखर्जी, काजोल और तनीषा मुखर्जी भी इसी खानदान से ताल्लुक रखते है।
2 of 5
काजोल
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
टेनिस का शौक लखनऊ लाया
सुबोध मुखर्जी को स्कूल के दिनों से ही खेलों का बहुत शौक रहा। खेलों में रुचि के कारण ही लिए वे झांसी से लखनऊ आ गए। लखनऊ आकर सुबोध ने टेनिस सीखा। सिनेमा में आने के बाद भी वह खेलों से जुड़े रहे।
स्वतंत्रता संग्राम में हुई जेल
फिल्म निर्माता होने के साथ साथ सुबोध एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी थे। इस संग्राम में वर्ष 1942 में उन्हें तीन महीने जेल में भी काटने पड़े। उसके बाद पारिवारिक दबाव से और दैनिक आजीविका की पूर्ति हेतु सुबोध मुंबई आ गए। मुंबई आकर सुबोध अपने भाई शषधर के साथ काम करने लगे जो उस वक्त फिल्मिस्तान स्टुडियो से जुड़े थे।
विज्ञापन
3 of 5
Paying Guest
- फोटो : social media
पहली फिल्म में ही सिक्सर
फिल्मिस्तान स्टूडियो में सहायक निर्देशक के तौर पर काम करने वाले सुबोध को पहली फिल्म निर्देशित करने का मौका मिला फिल्म पेइंग गेस्ट से। लेकिन सुबोध ने यह फिल्म बीच में ही छोड़ दी और इन्होंने 1955 में आई फिल्म मुनीमजी का निर्देशन शुरू कर दिया। शषधर मुखर्जी के प्रोडक्शन में बन रही यह यह फिल्म पेइंग गेस्ट से पहले रिलीज हुई। देव आनंद, निरूपा रॉय और प्राण जैसे सितारों से सजी फिल्म 'मुनीमजी' बॉक्स आफिस पर सुपरहिट रही।
4 of 5
shammi kapoor
- फोटो : instagram
विज्ञापन
सुपरहिट फिल्ममेकर
मुनीमजी और लव मैरिज के बाद सुबोध ने 1961 में शम्मी कपूर और सायरा बानो को लेकर एक फिल्म बनाई जिसका नाम है जंगली। यह फिल्म उस समय की सबसे बड़ी हिट फिल्म रही और इस फिल्म ने शम्मी कपूर को रातोंरात सुपरस्टार बना दिया। इस फिल्म के लिए सायरा बानो को फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर फीमेल का पुरस्कार भी दिया गया। इसके बाद सुबोध ने फिल्म शागिर्द में भी सायरा बानो को मुख्य अभिनेत्री के तौर पर जगह दी।
संगीत के सुरताज
सुबोध मुखर्जी की फिल्मों के गाने बड़े कमाल के होते थे। इनकी फिल्मों के गाने फिल्म रिलीज होते ही लोगो के दिलो पर छा जाते थे। इन गानों में उनकी पहली फिल्म मुनीमजी का गाना 'जीवन के सफर में राही' फिल्म पेइंग गेस्ट का गाना 'माना जनाब ने पुकारा नही' और फिल्म जंगली का शंकर जयकिशन के संगीत और मोहम्मद रफ़ी के आवाज से सजा गाना 'चाहे कोई मुझे जंगली कहे' प्रमुख हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
Ulta Seedha
- फोटो : social media
विज्ञापन
आखिरी फिल्म
लगभग दो दशकों तक हिंदी सिनेमा को नई राह दिखाते हुए सुबोध मुखर्जी ने फिल्म निर्माण और निर्देशन में कई नए आयाम गढ़े। इन दो दशकों में उन्होंने अपनी फिल्म निर्माण की कला से हिंदी सिनेमा को एक नए मुकाम तक पहुचाया। लेकिन 70 के दशक की असफलता से सुबोध दोबारा उबर नही सके और 1985 में फिल्म उल्टा सीधा बनाकर उन्होंने फिल्मी दुनिया से संन्यास ले लिया।
जब रोया हिंदी सिनेमा
हिंदी सिनेमा में लगभग दो दशकों तक राज करने और हिंदी सिनेमा में कई नामचीन अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को पहचान दिलाने वाले सुबोध कई सालो तक ब्लड कैंसर से पीड़ित रहे। 84 साल के सुबोध मुखर्जी का निधन 21 मई 2005 को मुंबई के एक अस्पताल में हुआ।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
झांसी के इस डायरेक्टर ने बनाया शम्मी कपूर को सुपरस्टार, देव आनंद को दिलाई बड़ी कामयाबीदेश के जाने माने फिल्म निर्माता और निर्देशक सुबोध मुखर्जी की उन फिल्मकारों में होती है जिनके नाम पर लोग सिनेमाघरों