बॉलीवुड में जल्द ही शहनाइयों की गूंज सुनाई देने वाली है। एक्टर विक्की कौशल और कटरीना कैफ इस हफ्ते शादी के बंधन में बंध जाएंगे। दोनों हिंदू और इसाई रीति-रिवाज के साथ शादी करेंगे। वही अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए दोनों कलाकारों ने राजस्थान को चुना है। विक्की और कटरीना की शादी सवाई माधोपुर जिले के बरवाड़ा में 700 साल पुराने किले सिक्स सेंसेस फोर्ट में संपन्न होगी। इस जगह की भव्यता, सुंदरता देखते ही बनती है। शादी के लिए इस होटल को 6 से 11 तारीख तक बुक किया गया है। जबकि इस शादी में आने वाले 120 मेहमान के लिए 45 कमरे बुक कराए गए हैं। चलिए जानते हैं क्यों कटरीना और विक्की को रास आया सिक्स सेंसेस फोर्ट और क्या खास है इस किले में जो इसे सबसे अलग बनाता है।
14 वीं शताब्दी का किला
जयपुर से 2.5 घंटे की दूरी पर रणथंभौर के बरवाड़ा किले का निर्माण 14वीं शताब्दी में किया गया था। यह किला पहले बरवाड़ा के सरपंच भगवती सिंह के पास था। बाद में इस किले को ओसमॉस कंपनी को बेच दिया गया। जिसके बाद किले को भव्य होटल में तब्दील कर दिया गया। सिक्स सेंस ग्रुप को यह होटल लीज पर दिया गया है। इस किले में दो महल और दो भव्य मंदिर शामिल हैं।
ये सुविधाएं हैं मौजूद
700 साल पुराने राजपूताना शैली से बने इस महल में लग्जरी सुइट हैं। ये सुइट समकालीन राजस्थानी शैली पर बनाए गए हैं। रिसॉर्ट में एक बार और लाउंज के साथ तीन रेस्तरां मौजूद हैं, इसमें स्पा और फिटनेस सेंटर के साथ ही दो स्विमिंग पुल भी मौजूद हैं। किले में तमाम सुख-सुविधाओं की भरमार है तो वहीं यहां से खूबसूरत लेक व्यू भी देखने को मिलता है।
शाही हैं सुइट
इस रिजॉर्ट में 48 सुइट हैं। जिसके अलग-अलग नाम हैं-जिसमें सैंक्चुरी सुइट, फोर्ट सुइट, अरावली सुइट, रानी राजकुमारी सुइट और राजा मान सिंह सुइट मौजूद हैं। यहां सबसे कम किराया सैंक्चुरी सुइट का है जबकि राजा मान सिंह सुइट का किराया सबसे ज्यादा है।
एक दिन का किराया
इस होटल में सामान्य कमरे में एक रात रुकने के लिए 77,000 रुपये है और टैक्स जोड़कर 90,000 के आसपास का खर्चा है। स्पेशल सुइट के लिए 4 लाख 94 हजार रुपये का खर्च आएंगा।