भारत में कोरोना वायरस की वजह से ज्यादातर सार्वजनिक स्थान भारत सरकार ने बंद कर दिए हैं। लोगों को एक दूसरे के संपर्क में ना आने के लिए सचेत किया जा रहा है। सभी को घर में ही रहकर खुद को कोरोना वायरस से दूर रखने की सलाह दी जा रही है। ऐसे में भारतीय सिनेमा के कलाकार अपने घर में ही रहकर खुद को फिट रखने के साथ अपने प्रशंसकों को भी स्वस्थ रहने की सलाह दे रहे हैं। साथ ही वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने कसरत करने के वीडियो साझा करके अपने चाहने वालों को व्यायाम और प्राणायाम करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।