बड़े परदे की ही तरह छोटे परदे की दुनिया भी नए साल में खूब मनोरंजक होने वाली है। जनवरी की शुरूआत एंड टीवी पर कहत हनुमान जयश्री राम से सोमवार से हो चुकी हैं। इस बार मनोरंजन चैनलों पर कॉमेडी, रियलिटी ड्रामा, जज्बात, साजिशें, भक्ति सब कुछ परोसने की तैयारी है। आइए आपको बताते हैं कि नए साल के पहले महीने पर छोटे परदे पर कौन से नए धारावाहिक शुरू होने वाले हैं।