'रिफ्यूजी', 'एलओसी', 'बॉर्डर' जैसी सुपरहिट फिल्में बनाकर सभी का दिल जीत चुके डायरेक्टर जेपी दत्ता आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। बॉर्डर जैसी सुपरहिट फिल्म देने के बाद उनको इस फिल्म के नाम से जाना जाने लगा था। हालांकि, जेपी दत्ता इस फिल्म की सफलता की वजह से परेशान भी हो गए थे। इसका खुलासा उन्होंने एक इंटव्यू के दौरान किया था। तो चलिए तीन अक्टूबर 1949 को मुंबई में जन्मे जेपी दत्ता के बारे में कुछ बातें आपको बताते हैं।
जेपी दत्ता ने देशभक्ति और युद्ध पर आधारित कई शानदार फिल्में बनाई हैं। उनकी फिल्मों को दर्शकों द्वारा खूब सराहा भी गया। उनकी फिल्मों को देखकर दर्शक सिनेमाहॉल में ही देशभक्ति से इतने ज्यादा ओत-प्रोत जाते थे कि फिल्मों के प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाने लगते थे। जेपी दत्ता के पिता का नाम ओपी दत्ता है, वह भी मशहूर फिल्मकार थे।
जेपी दत्ता ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि वह बॉर्डर फिल्म की सफलता से काफी परेशान हो गए थे। उन्होंने बताया था कि बॉर्डर से वह थोड़ा सा फ्रस्टेट हो गए थे, क्योंकि इतने वर्षों में उन्होंने कई फिल्में बनाई हैं, लेकिन उनका नाम सिर्फ बॉर्डर की वजह से लिया जाता है, जिसका उन्हें बुरा लगता है। उन्होंने कहा था कि हर स्वतंत्रता दिवस पर बॉर्डर टीवी पर आती है और इससे उन्हें दुख होता था। उन्होंने आगे कहा, आप एलओसी: कारगिल के बारे में बात नहीं करते हैं। इससे दुख होता है, क्योंकि उन्होंने इन फिल्मों पर बहुत मेहनत की थी।
जेपी दत्ता की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने अपने वक्त की हिन्दी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री बिंदिया गोस्वामी से शादी की है। दिलचस्प बात यह है कि हमेशा शांत दिखाई देने वाले जेपी दत्ता शादी के मामले में काफी अलग निकले। उन्होंने 13 साल छोटी बिंदिया से भागकर शादी की थी। उनकी मुलाकात एक्ट्रेस से फिल्म 'सरहद' के सेट पर हुई थी। उस समय वह शादीशुदा थीं। उनके पहले पति विनोद मेहरा थे, लेकिन जेपी दत्ता से मिलने के बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। इसके बाद बिंदिया ने विनोद से तलाक लेकर दूसरी शादी कर ली। जेपी दत्ता संग उनकी दो बेटियां हैं। उनकी दो बेटियां निधि और सिद्धि दत्ता हैं।