हिंदी सिनेमा में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगे अभिनेता अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के बीच लॉकडाउन में भी मुकाबला जारी है। मंगलवार को तड़के अक्षय कुमार ने अपनी अगली फिल्म बेलबॉटम का स्क्रिप्ट सेशन शुरू किया और इसके थोड़ी ही देर बाद जॉन ने भी अपने अगले प्रोजेक्ट का एलान कर दिया।
जॉन अब्राहम ने अपने प्रोडक्शन हाउस जेए एंटरटेनमेंट के बैनर तले मलयालम फिल्म 'अय्यापनम कोशियम' का हिंदी रीमेक बनाने की घोषणा की है। इसका एलान जॉन अब्राहम ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करके किया। लॉकडाउन खत्म होने के बाद जॉन बहुत ही जल्द इस फिल्म का निर्माण शुरू करेंगे।
जॉन अब्राहम कहते हैं, 'काम के प्रति समर्पित होकर और उस पर ध्यान केंद्रित करके हम जो भी काम करते हैं, वह लाजवाब होता है। इस फिल्म का रीमेक भी ठीक वैसा ही होने वाला है। यह फिल्म हमारी भविष्य की योजना में भी एकदम फिट बैठती है। क्योंकि, हमें भरोसा है कि कोरोना से उभर कर हिंदी फिल्म जगत जल्द ही कुशल और मनोरंजक प्रोजेक्टों के साथ वापसी करेगा।'
फिल्म निर्माण में जॉन अब्राहम ने आयुष्मान खुराना की पहली फिल्म 'विकी डोनर' से शुरूआत की थी। इसके बाद उनका प्रोडक्शन हाउस अब तक मद्रास कैफे, रॉकी हैंडसम, फोर्स 2, परमाणु- द स्टोरी ऑफ पोखरण और बाटला हाउस जैसी फिल्में बना चुका हैं। परमाणु की रिलीज के दो साल, सोमवार को ही पूरे हुए हैं। हाल ही में उन्होंने एक बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म की भी घोषणा की है जो सोशल एंटरप्रेन्योर रेवती रॉय के जीवन पर आधारित होगी।