हिंदी सिनेमा के दबंग अभिनेता सलमान खान के दुनियाभर में फैले प्रशंसक इस ईद पर उनकी नई फिल्म का इंतजार कर रहे थे। लेकिन, कोरोना वायरस की वजह से लागू हुए लॉकडाउन ने सबकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। हालांकि, सलमान खान ने अपने प्रशंसकों को पूरी तरह से निराश नहीं किया और उनकी भावनाओं का ख्याल रखते हुए सलमान ने रिलीज किया भाईचारे वाला गीत 'भाई- भाई'।
लॉकडाउन के इस दौर में सलमान की तरफ से रिलीज किया गया यह तीसरा गीत है। भारत विविधताओं का देश है और सलमान का यह नया गाना सभी धर्मों को भाईचारे का संदेश देता है। इस गाने को सलमान ने खुद गाया है और उसको संगीत दिया है, हिंदी संगीत की दुनिया के जाने माने संगीतकार साजिद वाजिद की जोड़ी ने।
सलमान खान और दानिश साबरी का लिखा हुआ यह गीत ईद के दिन सलमान की तरफ से उनके प्रशंसकों को एक तोहफा रहा। गीत में एक रैप भी है जिसको रुहान अरशद ने लिखा है। सलमान ने सोमवार शाम को सोशल मीडिया पर एक ट्वीट करके इस गीत को रिलीज किया। उन्होंने लिखा, 'मैंने आप सब के लिए कुछ बनाया है। देख कर बताना, कैसा लगा? आप सब को ईद मुबारक।'
पनवेल में अपने फार्महाउस पर रहते हुए सलमान खान का यह तीसरा गाना है। इससे पहले वह 'प्यार करोना' और अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस के साथ 'तेरे बिना' रिलीज कर चुके हैं। इस ईद पर सलमान खान अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई' को रिलीज करने वाले थे।
फिल्म 'राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई' में दिशा पाटनी सलमान खान के साथ नजर आने वाली हैं। लेकिन लॉकडाउन की वजह से फिल्म पूरी ना होने के कारण रिलीज नहीं हो पाई है। इसी के साथ बॉक्स ऑफिस पर सलमान की इस फिल्म की टक्कर अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बम' के साथ टल गई है।