फिल्म ‘ऐंट मैन एंड द वेस्प’ में मुख्य भूमिका में नजर आने वाली कनाडाई अभिनेत्री इवेंजलिन लिल्ली ने बताया है कि वह जब मैं इस फिल्म की शूटिंग कर रही थी, तो कॉस्ट्यूम पहनना मेरे लिए एक बड़ा टास्क होता था। मुझे खाना, खाना बहुत पसंद है, लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान मुझे भूखा रहना पड़ा क्योंकि कॉस्ट्यूम बहुत टाइट थी। मुझे कभी-कभी तो ड्रेस में फिट होने के लिए दो दिनों तक भूखा रहना पड़ता था।
मदर’ और ‘रेड स्पैरो और एक्स मेन में अपने दमदार किरदार से लोगों के दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस ने बताया कि जब एक्स मैन में अपने किरदार के लिए तैयार होती थीं तो उनको सात घंटे मेकअप रूम में बिताने पड़ते थे। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही शूटिंग के बाद मेकअप उतारने में भी मुझको काफी समय लगता था। मेरी पूरी बॉडी को पेंट किया जाता था, जो कि अपने आप में एक बड़ा टॉस्क है।
एवेंजर में काम करने वाले सुपर हीरो पॉल बेटनी ने बताया कि मेरे लिए इस फिल्म में एक्टिंग करने से ज्यादा मुश्किल था, वो ड्रेस पहनना जिसके बाद में सुपर हीरो जैसा लगता था। बेटनी ने कहा है कि जितने समय तक मैं कॉस्ट्यूम पहने रखता था मेरे शरीर में एक अजीब सा दर्द होता था।
बैटमैन वी सुपरमैन : डॉन ऑफ जस्टिसमें बैटमेन का किरदार निभाने वाले बेन एफलेक ने भी बताया है कि मेरे लिए कॉस्ट्यू पहनना बहु मुश्किल काम होता था। बेटमैन का शूट पहनने के बाद मुझे बिल्कुल भी यह फील नहीं होता था कि मैं एक बहुत बड़ा कैरेक्टर प्ले कर रहा हूं।
स्पाइडर मैन के कैरेक्टर से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले एंड्रयू गारफील्ड ने कहा है कि मेरे लिए स्पाइडर मेन बनना एक टॉस्क होता था, जिसकी वजह इसमें पहनने वाला शूट है। उन्होंने कहा कि लोगों के जितना स्पाइर मैन पसंद है उतनी ही मुझे उसका कॉस्ट्यूम नापसंद है।