बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को बड़े पर्दे पर अभिनय करते देखने के लिए उनके फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में किंग खान अपने फैंस को निराश होने का कोई मौका नहीं देना चाहते हैं। अभिनेता अगले साल यानी 2023 में तीन फिल्मों के साथ धमाकेदार वापसी करने जा रहे। जी हां, शाहरुख की अगले साल तीन बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इन्हीं में से एक है एक्शन पैक फिल्म 'जवान', जिसका निर्देशन साउथ के निर्देशक एटली कर कर रहे हैं। शाहरुख को पर्दे पर देखने के लिए लोग इतने बेकरार हैं कि अगले साल रिलीज होने वाली फिल्म 'जवान' को लेकर अभी भी से बज बनना शुरू हो गया है। जहां पिछले दिनों खबर आई थी कि फिल्म से साउथ के मशहूर विलेन विजय सेतुपति जुड़ गए हैं, वहीं अब 'जवान' के ओटीटी और सैटेलाइट राइट्स से जुड़ी एक लेटेस्ट अपडेट आ रही है। इस खबर को सुन सभी के होश उड़ जाएंगे।
निर्देशक एटली कुमार के निर्देशन में बन रही पैन इंडिया फिल्म 'जवान' आए दिन किसी न किसी कारण से चर्चाओं में बनी रहती है। कभी अपनी स्टार कास्ट को लेकर तो कभी फिल्म से शाहरुख के फर्स्ट लुक को लेकर। लेकिन अब 'जवान' अपने ओटीटी और सैटेलाइट राइट्स के कारण सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल, सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक ओटीटी और सैटेलाइट राइट्स भारी भरकम रकम में बेचे गए हैं। खबरों में दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान ने फिल्म के राइट्स बेचकर उतनी मोटी रकम कमा ली है, जितना आजकल की फिल्मों का बजट होता है।
रिपोर्ट्स के अनुसार जहां फिल्म के ओटीटी राइट्स 'नेटफ्लिक्स' के पास हैं, वहीं इसके सैटेलाइट राइट्स 'जीटीवी' ने खरीदे हैं। एक ट्विटर हैंडल ने दावा किया है कि 'जवान' के सैटेलाइट और ओटीटी राइट्स तकरीबन 250 करोड़ में बिके हैं। ट्विटर अकाउंट ने लिखा, ' एटली द्वारा निर्देशित शाहरुख खान की बिग बजट एक्शन एंटरटेनर जवान के सैटेलाइट राइट्स जी टीवी ने और डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने 250 करोड़ देकर खरीद लिए हैं।'
बता दें कि 'जवान' में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, सुनील ग्रोवर, विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रस्तुत कर रहा है। यह फिल्म अगले साल 2 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में शाहरुख खान डबल रोल में नजर आएंगे। 'जवान' एटली द्वारा लिखित और निर्मित है। इसके अलावा शाहरुख खान फिल्म 'पठान' और 'डंकी' में काम करते नजर आएंगे।