भाई की शादी में व्यस्त कंगना रणौत की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब कंगना के खिलाफ गीतकार जावेद अख्तर ने मानहानि का केस दर्ज कराया है। खबर है कि जावेद अख्तर ने कंगना के एक बयान पर आपत्ति जताई है। कंगना ने दावा किया था कि जावेद अख्तर ने उन्हें घर बुलाकर धमकाया और ऋतिक रोशन से माफी मांगने के लिए कहा था।
Javed Akhtar files defamation complaint at Andheri Court against actor Kangana Ranaut; hearing scheduled on December 3 (file pics) #Maharashtra pic.twitter.com/UDgsl3GDU3
— ANI (@ANI) November 3, 2020