आज सभी लोग अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मना रहे हैं। ऐसे में कई बॉलीवुड सेलेब्स भी सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं। महानायक अमिताभ बच्चन भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वो आए दिन कुछ न कुछ अपने फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के खास मौके पर अमिताभ बच्चन ने भी एक फोटो शेयर की है। जो बेहद खूबसूरत है और फैंस उसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो कोलाज शेयर किया है। जिसमें अमिताभ बच्चन, उनकी मां तेजी बच्चन, बेटी श्वेता बच्चन, पत्नी जया बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन, नातिन नव्या नवेली नंदा और पोती आराध्या बच्चन नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए बिग बी ने कैप्शन में लिखा, 'कह रहें हैं आज 'women's day' है! ऐ! केवल एक दिन? नाह! प्रतिदिन 'नारी दिवस।''
अमिताभ बच्चन की इस तस्वीर पर फैंस अपनी खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनके कैप्शन पर अपनी सहमति जता रहे हैं। तो वहीं कुछ लोगों ने कमेंट में यहां तक पूछ लिया कि 'रेखा जी फोटो से गायब है सर?'
बता दें कि कुछ दिनों पहले अमिताभ बच्चन की आंखों की सर्जरी हुई है। इसकी जानकारी खुद महानायक ने ट्वीट के जरिए दी थी। इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस का शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया अदा भी किया था। उन्होंने लिखा था, 'हूं दृष्टिहीन ,पर दिशाहीन नहीं मैं, हूं सुविधाहीन, असुविधाहीन नहीं मैं। सहलाने वालों की, मृदु है संगत, बहलाने वाले सब, यहां सुसज्जित। स्वस्थ रहने का प्यार मिला; हृदय प्रफुल्लित आभार खिला; कुछ क्षण के लिए हूं मैं समयबद्ध, प्रार्थनाओं के लिए हूं मैं करबद्ध। हां हूं करबद्ध, सदा मैं करबद्ध।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन निर्देशक अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रम्हास्त्र' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी लीड रोल में होंगे। इसके अलावा अभिनेता फिल्म 'मे-डे' और 'झुंड' में भी नजर आएंगे।