जाने-माने टीवी प्रोड्यूसर और एमटीवी के सबसे युवा प्रोग्रामिंग हेड बनने वाले विकास गुप्ता का आज जन्मदिन है। सात मई 1988 को देहरादून में जन्में विकास हमेशा सुर्खियों में रहे हैं। बिग बॉस में कदम रखने के बाद उन्होंने खूब चर्चा बटोरी थी। आज हम टीवी डायरेक्टर से जुड़े उन पहलुओं को जानेंगे, जिससे लोग कम ही वाकिफ हैं।
विकास गुप्ता टीवी निर्माता के अलावा स्क्रीनराइटर और खुद एक्टर भी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में विजुअल आर्टिस्ट के तौर पर की थी। कुछ समय का अनुभव लेने के बाद उन्हें अच्छा अवसर मिल गया और उन्होंने एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्मस में क्रिएटिव हेड का पद संभाला। और फिर कई शोज में काम किया।
देखते ही देखते विकास को सफलता मिलने लगी और उन्होंने कुछ समय बाद ही अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू कर दिया था, जिसका नाम था ‘द लॉस्ट ब्वॉय प्रोडक्शंस’। इसके तहत उन्होंने कई कायर्क्रमों का निर्माण किया। उस समय ‘गुमराह’ और एमटीवी के ‘वेब्ड’ जैसे शोज सफल हुए और खासी लोकप्रियता भी हासिल की।
बता दें कि विकास को इंडस्ट्री का काफी बुद्धिमान प्रोड्यूसर माना जाता है। इसलिए लोग उन्हें टीवी का 'मास्टरमाइंड' भी बुलाते हैं। उन्होंने अपने करियर, शोहरत और प्रोडक्शन हाउस को मुकाम तक पहुंचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। विकास गुप्ता अपना प्रोडक्शन हाउस साउथ इंडिया तक ले गए और टॉलीवुड फिल्मों में हाथ आजमाया। उन्होंने कुछ प्रोजेक्ट्स पर काम भी किया।
विकास गुप्ता अपनी प्रोफेशनल से अधिक निजी जिंदगी को लेकर खूब चर्चा में रहे। उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड पार्थ समथान ने सात दिसंबर 2013 में उनपर शारीरिक उत्पीड़न और तरह-तरह के गंभीर आरोप लगाए थे। उस समय ये मामला काफी सुर्खियों में रहा था और लोगों के सामने ये खुलासा हुआ था कि पार्थ विकास के साथ रिलेशनशिप में थे।