बॉलीवुड को शानदार फिल्में देने वाले निर्देशक, राइटर इम्तियाज अली आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इम्तियाज का जन्म 16 जून 1971 को झारखंड के जमशेदपुर में हुआ था। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से पढ़ाई की है। इम्तियाज ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम अभिनेता बनने के लिए रखा था लेकिन वो निर्देशक बन गए। इम्तियाज ने साल 2005 में फिल्म 'सोचा न था' से बॉलीवुड में बतौर निर्देशक डेब्यू किया था। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसके बाद साल 2006 में आई इम्तियाज की अगली फिल्म 'आहिस्ता आहिस्ता' को भी खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। लेकिन इसके बाद 2007 से इम्तियाज अली की किस्मत बदली और बॉलीवुड को मिली एक सुपरहिट फिल्म जिसनें शाहिद और करीना के करियर में भी माइल स्टोन का काम किया। इसके बाद इम्तियाज ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
जब वी मेट
इम्तियाज की निर्देशक के रूप में तीसरी फिल्म जब वी मेट 2007 में आयी थी। इस फिल्म में शाहिद कपूर और करीना कपूर लीड रोल में थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। वहीं करीना द्वारा निभाया हुआ गीत का किरदार भी सभी के दिलों में बस गया। ये फिल्म आज भी कई लोगों की फेवरेट्स में शामिल है।
लव आज कल
लव आज कल की बात करें तो ये साल 2009 में रिलीज हुई थी, इसमें लीड जोड़ी सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की थी। फिल्म के मुख्य कलाकार जय (सैफ अली खान) और मीरा (दीपिका पादुकोण) लंदन में रहते हैं, और एक दूसरे से प्यार करते हैं। लेकिन हमेशा के लिए इस बंधन में बंधे नहीं रहना चाहते। उनकी मोहब्बत उन्हें तब समझ आती है, जब वे दोनों एक दूसरे से अलग होते हैं। फिल्म की कहानी सुनने में साधारण लगती है, लेकिन इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में उतने ही जज्बात हैं, जितने किसी गंभीर जॉनर वाली फिल्म में होते हैं।
रॉकस्टार
2011 में इम्तियाज अली ने एक ऐसी लव स्टोरी पेश की जो सभी के दिलों में घर कर गई। सर्वश्रेष्ठ कहानी और सर्वश्रेष्ठ निर्देशन की श्रेणी में इस फिल्म के लिए निर्देशक इम्तियाज अली को फिल्म फेयर अवार्ड के लिए नामित किया गया था। इसका एकमात्र कारण इस फिल्म की नवीनता है। इम्तियाज की इस प्रेम कहानी के प्रेमी युगल का किरदार रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी ने अदा किया है। इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री नरगिस फाखरी ने हीर के किरदार में एक ऐसी लड़की की भूमिका निभाई है, जिसे उसके कॉलेज में एक कलात्मक लड़की के रूप में जानते हैं। जबकि उसका दूसरा चेहरा सिर्फ उसके करीबी दोस्त जनार्दन (रणबीर कपूर) को पता चलता है, जब वह एक बार मजे करने के लिए बाहर घूमने जाते हैं। इम्तियाज ने हीर के इस किरदार को बहुत ही गहराई से बुना है।
हाईवे
यह फिल्म 2014 में आई, इस फिल्म में रणदीप हुड्डा और आलिया भट्ट लीड रोल में रहे। फिल्म में आलिया ने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया था,फिल्म में ट्रेवल के साथ ही एक डिफरेंट लव स्टोरी को दिखाया गया था,जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
तमाशा
यह फिल्म 2015 में आयी इसमें रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण लीड रोल में नज़र आए,इम्तियाज ने एक बार फिर एक अलग अंदाज में लव स्टोरी को पेश किया इस फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति की कहानी दिखाई थी जो बॉर्डरलाइन डिसऑर्डर से जूझ रहा होता है। उसकी कहानी तीन लेवल में जूझ रही होती है। तमाशा में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आए थे।