बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपनी मां की मौत के बाद एक बार फिर चर्चा में हैं। बीते दिनों राखी ने अपने पति आदिल खान दुर्रानी पर बेवफाई का आरोप लगाया। राखी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राखी अपनी शादी को बचाने की बात कहती दिखीं। साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी कि जो उनके और आदिल के रिश्ते में आएगा, उसे वह नहीं छोड़ेंगी। अब इन सबके बीच आखिरकार आदिल ने राखी के इन आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ी।
हाल ही में, राखी के शौहर आदिल ने अपनी पत्नी के सारे सवालों के जवाब दिए हैं। आदिल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर राखी के इल्जामों को लेकर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है और अपने दिल की बात कही है। आदिल ने कहा, ‘मैं अगर किसी के पीछे नहीं बोलता हूं तो इसका मतलब यह नहीं कि मैं गलत हूं। अगर मैंने अपना मुंह खोल दिया और बताया कि मैं किस दौर से गुजर रहा हूं तो मुझ पर आरोप लगाने वालों का मुंह बंद हो जाएगा। इसलिए वह रोज आना चाहती है और लोगों को बताती है कि आदिल बुरा है, जिस तरह से उन्होंने मुझे कहा कि मैं फ्रिज में रहूंगी, इसपर मैं भी सकता हूं कि मैं सुशांत सिंह राजपूत नहीं बनना चाहता। मैं सबसे अनुरोध करता हूं कि मुझे जज करना छोड़ दें। वक्त बताएगा कि कौन क्या है।’
आदिल ने आगे लिखा- 'वह मैं ही था।मेरे जैसा एक समझदार इंसान उसके साथ हमेशा खड़ा रहा है, जिसने उसे एक अच्छा लाइफस्टाइल दिया। कहना सब कुछ आसान है कि मैं एक रुपये लेकर मुंबई आया था। बहुत खूब, तुमने अपने प्लान को अच्छे से एग्जीक्यूट किया। लेकिन स्मार्ट तरीके से नहीं। मैं हीरो भी बनना जानती हूं और जीरो भी। मीडिया मैं आपके पैर पकड़ रही हूं। मीडिया आप आदिल के पास मत जाना, क्यों? इसलिए क्योंकि वो फैक्ट के साथ सामने आएगा या आपको किस बात का डर है?'
Comic Con India: सजने लगा कामिक्स के किरदारों का सबसे बड़ा मेला, मुकाबले में उतरेंगे ये देसी सर्वशक्तिमान
बता दें कि बीते दिनों राखी ने मीडिया से बातचीत में अपने पति आदिल पर गंभीर आरोप लगाए थे। साथ ही, कहा था कि जब वह मराठी बिग बॉस में थीं, तभी से आदिल का किसी लड़की से अफेयर चल रहा है। राखी ने यह भी दावा किया कि अगर वह लड़की का नाम या उसका फोटो दुनिया को दिखाएंगी तो आदिल उन्हें तलाक दे देंगे। अब काफी दिनों बाद आदिल ने राखी के इन दावों पर अपनी चुप्पी तोड़ी।