बचपन में कॉमिक्स पढ़ने का एक अलग ही क्रेज होता है। चाहे वह अमर चित्र कथा हो, राज कॉमिक्स या फिर दूसरे प्रकाशन की कॉमिक बुक हो। समय के साथ चीजे भले ही बदली हो, लेकिन कॉमिक्स बुक का क्रेज अभी भी लोगों में है। लोगों के इसी क्रेज को देखते हुए बेंगलुरु और दिल्ली के बाद मुंबई में कॉमिक कॉन इंडिया का आयोजन 11 और 12 फरवरी को होने जा रहा है। कॉमिक कॉन का इस आयोजन में देसी कॉमिक बुक्स अमर चित्र कथा, राज कॉमिक्स के अलावा दुनिया भर में धूम मचाने वाले डीसी और मार्वल कॉमिक्स की भी जानदार मौजूदगी रहेगी।
मुंबई में होने जा रहा कॉमिक कॉन इंडिया, अपने इस आयोजन का 10वां संस्करण होगा। डीसी और वार्नर ब्रदर्स के शैजम की अनूठी झलक यहां दिखेगी। शैजम की अगली फिल्म भी जल्द ही रिलीज होने वाली है। वहीं मार्वल कॉमिक्स के एंट मैन स्वैग भी इस मेले में देखने को मिलेंगे। यूनिवर्सल पिक्चर्स की अगली फिल्म फास्ट एक्स का कॉमिक्स अवतार यहां देखने को मिलेगा तो सैंडमैन और हैरी पॉटर के प्रशंसकों के लिए भी कुछ खास सरप्राइज रखे गए हैं।
मुंबई कॉमिक कॉन 2023 के बारे में कॉमिक कॉन इंडिया के संस्थापक जतिन वर्मा बताते हैं, 'हम 10वें संस्करण को मुंबई में वापस लाने के लिए काफी रोमांचित हैं और आशा करते हैं कि हम भारत के सभी कॉमिक प्रेमियों के लिए एक मजेदार, आकर्षक मंच तैयार करने में सफल रहेंगे। मैं मुंबईकरों के लिए एक रोमांचक, भव्य और विशाल कार्यक्रम को देखने के लिए खुद भी बहुत लालायित हूं।'
Dalljiet Kaur: शालीन की एक्स-वाइफ दलजीत के दिल में प्यार ने दी दस्तक, इस शख्स से दूसरी शादी करेंगी अभिनेत्री