अभिनेता आर माधवन की हालिया रिलीज फिल्म 'रॉकेट्रीः द नांबी इफेक्ट' दर्शकों के बीच खूब पसंद की जा रही है। फिल्म समीक्षकों से भी इस फिल्म को शानदार प्रतिक्रिया मिली है। हर दिन इस फिल्म के बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन में इजाफा हो रहा है। आम दर्शकों और फिल्म समीक्षकों के अलावा फिल्मी हस्तियां भी माधवन और उनकी इस फिल्म की दिल खोलकर तारीफ कर रही हैं। हाल ही में अभिनेता ऋतिक रोशन माधवन की 'रॉकेट्री' की तारीफ करते नजर आए। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि वह थिएटर में जाकर इस फिल्म को देखने के लिए बेकरार हैं और बहुत जल्दी ऐसा करने वाले हैं।
ऋतिक रोशन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए 'रॉकेट्रीः द नांबी इफेक्ट' की तारीफ की है। उन्होंने लिखा, 'फिल्म 'रॉकेट्रीः द नांबी इफेक्ट' के लिए हो रही तारीफों से मुझे फोमो हो रहा है। मैं अपने दोस्त एक्टर आर. माधवन के लिए बेहद खुश हूं, जिन्होंने इस फिल्म के लिए अपना दिल और आत्मा सबकुछ दे दिया है। निर्देशन की दुनिया में डेब्यू करने के लिए तुम्हें बधाई मैडी। रॉकेट्री की पूरी टीम को बधाई। थिएटर में इस फिल्म को देखने के लिए मैं अब ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता।' बता दें कि फोमो एक ऐसी स्थिति होती है, जिसमें यह डर सताता है कि यह मौका मेरे हाथ से छूट न जाए। शायद 'रॉकेट्री' को लेकर ऋतिक को भी यही डर सता रहा है कि कहीं यह फिल्म उनसे छूट न जाए, इसलिए वह जल्द से जल्द इसे देखने के लिए बेसब्र हैं।
ऋतिक रोशन के इस ट्वीटर पर फैंस काफी अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोग उन्हें जल्द से जल्द यह फिल्म देखकर आने का सुझाव भी दे रहे हैं। एक यूजर ले लिखा, 'मैंने यह फिल्म पहले ही देख ली। असली हीरो नांबी नारायणन के ऊपर माधवन ने शानदार फिल्म बनाई है।' ऋतिक रोशन का यह ट्वीट सामने आने के बाद काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि माधवन की फिल्म 'रॉकेट्रीः द नांबी इफेक्ट' 01 जुलाई को रिलीज हुई है। रिलीज के बाद से ही यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतर रही है। यह फिल्म इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नांबी नारायणन के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म के लिए अभिनेता ने खुद को पूरी तरह से नांबी नारायणन के किरदार और लुक में ढाल लिया है। फिल्म के लिए आर माधवन ने काफी मेहनत की है। वहीं ऋतिक रोशन के काम की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'विक्रम वेधा' में नजर आएंगे।