दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के करीब चार महीने का समय बीत चुका है। लेकिन अभिनेता की मौत की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पाई है। मामले में लगातार सुशांत का परिवार न्याय की मांग कर रहा है। अभिनेता के परिवार को उनकी मौत किसी साजिश का हिस्सा लगती है। तो वहीं अब अभिनेता ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन ने भी सुशांत की मौत के मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।