भोजपुरी सिनेमा का अपना ही एक क्रेज है। हाल के दिनों में इस इडंस्ट्री से आने वाली सभी छोटी-बड़ी खबरों पर लोगों की नजर होती है। भोजपुरी फिल्मों में जहां हीरो का एक्शन अंदाज दर्शकों को पसंद आता है तो वहीं हीरोइनें भी अपनी बोल्ड अदाओं से लोगों का दिल जीतने में पीछे नहीं रहती हैं। यूं तो भोजपुरी फिल्मों की कई हीरोइनों की फैन्स-फॉलोइंग एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर देती है लेकिन यह जानना रोचक होगा कि इनमें से टॉप-5 में किस हीरोइन का नाम शामिल है।