अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली सबसे क्यूट कपल्स में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर के पीक पर रहते हुए शादी करने और फिर माता-पिता बनने का फैसला कर आज की युवा पीढ़ी के लिए एक उदाहरण पेश किया है।
2020 में अनुष्का शर्मा ने अपने प्रशंसकों को अपनी प्रेग्नेंसी की खबर देकर आश्चर्यचकित कर दिया था। वो कहते हैं न कि 'जब आपके जीवन में सब कुछ सही हो रहा होता है, जब समय उड़ता चला जाता है।' ऐसा लग रहा है कि बेटी वामिका के जन्म के बाद विराट-अनुष्का के जीवन में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। 11 जनवरी, 2020 में वामिका के जन्म के बाद से ही दोनों ने कई रिकॉड्रर्स बनाए। तो चलिए वामिका के पहले जन्मदिन के अवसर पर जानते हैं कि विराट और अनुष्का ने पिछले एक साल में कौन-सी उपलब्धियां हासिल की हैं।
तीन साल बाद बॉलीवुड में वापसी करेंगी अनुष्का शर्मा
लगभग 3 साल के अंतराल के बाद, अनुष्का शर्मा जल्द ही 'चकदा एक्सप्रेस' के साथ फिल्मों में वापसी करने जा रहीं हैं। अनुष्का एक महिला भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी। उन्होंने हाल ही में इस फिल्म का टीज़र साझा किया था।
विराट कोहली ने की संन्यास की घोषणा
पेशेवर रूप से विराट कोहली के जीवन में सबसे बड़ा मील का पत्थर उनका संन्यास रहा है। विराट कोहली ने पिछले साल सितंबर में घोषणा की थी कि वह नवंबर में टी-20आई विश्व कप के समापन पर भारत के टी-20आई फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे। बता दें कि 2014 में एमएस धोनी के संन्यास के बाद भारत की टेस्ट कप्तानी संभाली थी। और 2017 से सीमित ओवरों की टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।
विराट कोहली इंस्टाग्राम पर 150 मिलियन फॉलोअर्स पार करने वाले पहले एशियाई बने
कोहली पिछले साल इंस्टाग्राम पर 150 मिलियन फॉलोअर्स को पार करने वाले पहले क्रिकेटर, पहले भारतीय और साथ ही पहले एशियाई बने। वहीं अगर हम समग्र सूची की बात करें तो विराट कोहली फोटो-ब्लॉगिंग पोर्टल पर 150 मिलियन फॉलोअर्स तक पहुंचने वाले चौथे स्पोर्ट्स सेलेब्रिटी हैं।
तीनों फॉर्मेट में 50 मैच जीतने वाले पहले खिलाड़ी
भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने 06 दिसंबर, 2020 को इतिहास रच दिया क्योंकि वह खेल के तीनों प्रारूपों में 50 मैच जीते वाले पहले खिलाड़ी बन गए। कोहली ने पिछले साल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 372 रन की विशाल जीत दिलाई थी। भारत की जीत के साथ, कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी 50वीं जीत हासिल की थी। कोहली अब दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीनों प्रारूपों - ओडीआई, टेस्ट और टी20आई में 50 जीत में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हैं।