एक्टर गोविंदा आखिरी बार फिल्म रंगीला राजा में नजर आए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। 90 के दशक में कई हिट फिल्म देने वाले गोविंदा आजकल कम ही फिल्में करते हैं। हिट्स की लंबी लिस्ट होने के बावजूद गोविंदा को कभी अवॉर्ड से नवाजा नहीं गया। एक शो में पहुंचे गोविंदा से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि वहां मौजूद सभी दर्शक हंसने लगे।
टीवी शो 'आप की अदालत' में पहुंचे गोविंदा से जब पूछा गया कि 'आपकी सारी फिल्में सुपरहिट हो जाती हैं क्या आपको मलाल है कि कोई अवॉर्ड नहीं मिला?' इस सवाल के जवाब में गोविंदा कुछ देर चुप रहते हैं फिर दर्शकों की ओर देखते हुए कहते हैं कि 'खरीदी ही नहीं मैंने।' उनके इस तरह के रिएक्शन ने अवॉर्ड शो की असलियत एक बार फिर सबके सामने ला दी है।
गोविंदा से पूछा गया कि 'आपने कई फिल्में कीं जिन पर आपको अवॉर्ड मिल सकता था जैसे कि गदर?' इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 'मेरी मां मुझसे कहती थीं कि बस ऐसे मुस्कुराते रहो, डांस और गाना करो। ऐसे में मैं बस मां की बात मानता रहा। वैसे भी उस फिल्म में बहुत गालियां थीं अभी तो मैं यहां बोल भी नहीं सकता।'
बॉलीवुड में दिए जाने वाले कई अवॉर्ड पर ऐसे सवाल उठते रहे हैं। इससे पहले अक्षय कुमार ने भी एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया था कि ‘कई बार अवॉर्ड शो वाले अवॉर्ड के बदले में मुझसे अपनी परफॉर्मेंस की फीस कम करने के लिए कहते हैं। ये कुछ इस तरह होता है कि आप अपनी फीस थोड़ी कम कर लो, तो हम आपको एक अवॉर्ड दे देंगे लेकिन मैं उनसे कहता हूं कि आप अपना अवॉर्ड अपने पास रखो और मुझे परफॉर्मेंस के लिए मेरी पूरी फीस दो।’
हाल ही में गोविंदा ने सोशल मीडिया पर बोतल कैप चैलेंज (#BottleCapChallenge) का एक वीडियो शेयर किया था। जो काफी वायरल हुआ था। गोविंदा ने इस चैलेंज को लिया और उसे बखूबी पूरा किया। गोविंदा का यह स्टंट दिखाता है कि आज भी वो कितने फिट हैं।