गूगल ने रविवार को गामा पहलवान का डूडल बनाकर हिंदुस्तान के इस नामी पहलवान का जिक्र एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री में हरा कर दिया है। अपने पांच दशक के कुश्ती करियर में गामा पहलवान अपराजेय रहे। उनकी शोहरत दुनिया भर में फैली और कहते हैं कि मशहूर मार्शल आर्ट्स चैंपियन ब्रूस ली भी उनकी कद काठी से काफी प्रभावित रहे। गामा पहलवान का रविवार को 144वां जन्मदिन गूगल ने मनाया। इन्हीं गामा पहलवान पर एक सीरीज पांच साल पहले सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस ने शुरू की थी लेकिन पारिवारिक मनमुटाव के चलते ये सीरीज कई बार की कोशिशों के बावजूद आज तक शुरू नहीं हो सकी है।
सुल्तान’ के बाद ‘गामा पहलवान’
सलमान खान की टीवी प्रोडक्शन कंपनी में पहले पहल गामा पहलवान पर सीरीज बनाने की चर्चा साल 2017 में शुरू हुई। ये बात उनकी सुपरहिट फिल्म ‘सुल्तान’ के रिलीज होने के ठीक पहले की है। सलमान हिंदुस्तान के मशहूर पहलवानों पर पूरी सीरीज बनाना चाहते थे और इसके पहले सीजन के तौर पर गामा पहलवान पर रिसर्च शुरू की गई। काबिल लोगों की पूरी एक टीम इसके लिए जुटी और सलमान ने अपने छोटे भाई सोहेल खान को इसमें शीर्षक किरदार करने के लिए ग्रीन सिग्नल दे दिया। सोहेल ने इस रोल के लिए अपने शरीर पर मेहनत भी करनी शुरू की।
पहली बार यूं अटकी सीरीज
कई महीने तक इस सीरीज पर काम चलने के दौरान ही सलमान खान के अरबाज खान और सोहेल खान से रिश्ते कुछ तल्ख हो गए। अरबाज की पत्नी रहीं मलाइका ने निर्माता बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर के साथ पिंगे बढ़ानी शुरू कर दी थीं, इसे लेकर वह अरबाज से खफा दिखे तो वहीं सोहेल खान की किसी हरकत पर भी उन्हें गुस्सा आया और अरसे तक उन्होंने सोहेल को भी भाव नहीं दिया। हालांकि ये गुस्सा लंबा नहीं टिका और अपनी दरियादिली के लिए मशहूर सिनेमा के 'सुल्तान' सलमान खान ने दोनों भाइयों को माफ कर दिया। साल 2018 की क्रिसमस पर तीनों भाई फिर से मिले। सलमान ने अरबाज खान की फ्रेंचाइजी दबंग की तीसरी किश्त में काम करने को भी हामी भर दी।
‘रेस 3’ के बाद फिर शुरू हुआ काम
सोहेल खान से नाराज होने के बाद सलमान खान ने उस समय की बहुचर्चित सीरीज 'गामा पहलवान' को बंद कर दिया था। लेकिन 'रेस 3' के फ्लॉप होने के बाद सलमान खान ने अब सोहेल का करियर फिर से संवारने का मन बनाया है। सीरीज 'गामा पहलवान' पर फिर से काम साल 2019 की शुरुआत में शुरू हुआ और तैयारी थी कि इसकी शूटिंग उसी साल के आखिर तक शुरू कर दी जाएगी। लेकिन मामला किसी न किसी वजह से टलता रहा और उसके बाद कोरोना संक्रमण काल शुरू हो गया।
पंजाब और लंदन में शूटिंग
गामा पहलवान का असली नाम गुलाम मुहम्मद बक्श बट था और वह भारत के ही नहीं पूरे विश्व में अपने समय के सबसे महान पहलवान थे, उस समय में ऐसा कोई नहीं था जो इन्हें हरा सके। टीवी पर कपिल शर्मा के शो को प्रोड्यूस करने के बाद सलमान ने सोहेल खान के साथ इस सीरीज को बनाने का जो मन बनाया था, उस पर सूत्रों के मुताबिक अभी पूरी तरह से ताला तो नहीं लगा है लेकिन ये सीरीज फिर कब शुरू होगी, इसे लेकर भी कोई तय राय भाइयों के बीच नहीं है। शो के कुछ हिस्सों की शूटिंग पंजाब के साथ साथ लंदन मे भी होनी है।