तेलुगू मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म 'गॉडफादर' जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। दर्शक, बड़े पर्दे पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान संग चिरंजीवी की जोड़ी को देखने के लिए बेताब हैं। बता दें कि तमिल फिल्म 'लूसिफर' की आधिकारिक रीमेक 'गॉडफादर' में सलमान खान एक छोटी-सी भूमिका निभाने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान ने स्क्रिप्ट पढ़े बिना ही इस फिल्म के लिए हां कर दी थी। वहीं, अब खबरें आ रही हैं कि सलमान खान ने इस फिल्म के लिए फीस तक लेने से मना कर दिया है।
Malaika Arora: लहंगा पहन रैंप वॉक करते हुए ठुमके लगाने पर ट्रोल हुईं मलाइका, यूजर्स बोले- सबको शहनाज बनना है
मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान चिंरजीवी ने बताया कि 'गॉडफादर' के निर्देशक मोहन राजा ने जब सलमान खान का नाम सुझाया था तब हमने उनसे कहा था कि "वह हमारा बहुत अच्छा दोस्त है और हम सभी का बहुत सम्मान करता है। उसी तरह हम भी उसका बहुत सम्मान करते हैं।" निर्देशक के सुझाव के बाद हमने सलमान को एक संदेश भेजा। हमारे संदेश का जवाब देते हुए सलमान ने पूछा, "हां, चिरू गरु, आप क्या चाहते हो?" मैंने उनसे कहा कि यह एक छोटा रोल है, लेकिन बहुत सम्मानजनक है। आप चाहें तो हां करने से पहले तेलुगू फिल्म लूसिफर देख सकते हैं। लेकिन उन्होंने मना कर दिया। सलमान ने जवाब में कहा, 'नहीं, नहीं चिरु गरु, उसकी कोई जरूरत नहीं है, मैं यह फिल्म करूंगा। अपने टीम के किसी साथ को भेज दें ताकि डेट्स पर चर्चा की जा सके।'
PS 1: तृषा का विवादों से पुराना नाता, पांच महीने में टूटी थी सगाई; प्राइवेट फोटो लीक होने पर मच गया था बवाल