बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा इन दिनों अश्लील फिल्में बनाने के आरोप को लेकर सुर्खियों में हैं। इस मामले में आए दिन मामले में नई कड़ियां जुड़ती नजर आ रही हैं। राज के इस धंधे की खबर सामने आते ही पूरी फिल्म इंडस्ट्री में खलबली मच गई है और सितारों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। अब खबर है कि पॉर्नोग्राफी मामले में आरोपी अभिनेत्री गहना वशिष्ठ के मुंबई में मालवणी स्थित फ्लैट पर गैर कानूनी तरीके से कब्जा कर लिया गया है। अभिनेत्री का कहना है कि जिन लोगों ने फ्लैट पर कब्जा किया है वो उन्हें जान से मारने और रेप करने की धमकी दे रहे हैं। गहना का दावा है कि पुलिस उनकी शिकायत दर्ज नहीं कर रही है।
गहना ने एक वीडियो साझा कर पुलिस से अपील की है कि उनकी शिकायत दर्ज की जाए और मदद की जाए। अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने साल 2018 में मालवणी के आठ नंबर में फ्लैट खरीदा था, जिसे उन्होंने एक ब्रोकर की मदद से किराए पर दे दिया था। लेकिन अब उन्हें पता चला कि उनके फ्लैट पर गैर कानूनी तरीके से कब्जा कर लिया गया है।
वीडियो में गहना कहती हैं, 'मैंने अपना फ्लैट ब्रोकर वसीम द्वारा सुजाता शेट्टी नाम की एक लेडी को दे दिया। बीते साल लॉकडाउन के दौरान तो उन लोगों ने मुझे पांच महीनों का किराया नहीं दिया। और कहा कि मैं प्रॉब्लम है, आपको बाद में दे देंगे। मैंने कहा ठीक है। बाद मैं मैंने रेंट अग्रीमेंट सुजाता शेट्टी के साथ रिन्यू किया और ब्रोकर भी वसीम रहा। फ्लैट किराए पर चढ़ा दिया। फिर से मुझे 2-3 महीनों का किराया आया और उसके बाद नहीं आया। मैंने पूछा तो कहा गया कि मैम थोड़े दिन में आ जाएगा।'
गहना ने आगे कहा, 'जनवरी में अचानक ही मेरे सेक्रेटरी का फोन आया कि मैम आपके फ्लैट में कुछ अनजान लोग रह रहे हैं। आप आकर देखिए और बात करिए। मैं पहले मालवाणी पुलिस चौकी गई और उन्हें पूरी स्थिति बताई। इस पर उन्होंने कहा कि आप लिखकर दीजिए।'
गहना वशिष्ठ ने आगे कहा, 'मैं अपने फ्लैट पर गई और वहां मैंने देखा कि एक शोएब नाम का आदमी और तीन-चार औरतों के अलावा बहुत लोग थे। वो मुझे वहां से भगाने लगे और कहने लगे कि आप कौन हैं? यहां क्यों आई हो? जब मैंने कहा कि यह मेरा फ्लैट है तो वो लोग बोले, 'ये तेरा फ्लैट है? जो उखाड़ना है उखाड़ ले। हमसे निकाल ले अपना फ्लैट। तुझमें दम है ना तो जो करना है कर ले। अगर तू यहां दोबारा दिखी ना तो तेरा रेप भी करेंगे। तुझे नोंच भी डालेंगे और ऐसे जमीन में गाड़ देंगे ना कि तेरी लाश कहीं भी नहीं मिलेगी। मैं डरते-डरते वहां से निकली और ब्रोकर वसीम के पास गई और उससे पूछा कि यह सब क्या है। वसीम और उसके घरवालों ने भी मेरे साथ वही हरकत की। वो लोग मेरे कपड़े फाड़ने ही वाले थे। मैं वहां से निकली और पुलिस चौकी गई। सारी बात बताई पर वो मेरी शिकायत नहीं लिख रहे हैं।'
गहना वशिष्ठ कहती हैं, उनके पास उनके फ्लैट के सारे जरूरी कागजात हैं। उन्होंने इसके लिए बैंक से जो लोन लिया था, उसके भी पेपर उनके पास हैं। लेकिन सुजाता शेट्टी नाम की जिस महिला को उनका फ्लैट दिया गया था उसने जाली पेपर बनवा लिए। बता दें, पोर्न वीडियो शूट मामले में खुद गहना वशिष्ठ को भी गिरफ्तार किया गया था, जिसके 5 महीने बाद 19 जून को गंभीर रूप से बीमार पड़ने के बाद उन्हें भायखला जेल से बेल पर रिहा किया गया। फरवरी में क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल की हिरासत में मौजूद गहना वशिष्ठ और उनके रैकेट को मड आइलैंड में स्थित एक बंगले से रेड पड़ने के दौरान गिरफ्तार किया गया था।