दूसरों की शादियों में खूब शहनाई बजा चुके संगीतकार इस्माइल दरबार के घर में भी जल्द ही शहनाई बजने वाली है। उनके अपने ‘समीर’ को सपनों की ‘नंदिनी’ मिल चुकी है। दोनों एक दूसरे को ‘हम दिल दे चुके सनम’ भी कह चुके हैं और यहां बीच में कोई वनराज भी नहीं हैं। सब कुछ ठीक रहा तो अगले महीने इस्माइल दरबार ससुर बन जाएंगे।