बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्म 'राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार था। इस इंतजार को खत्म करते हुए मेकर्स ने फिल्म को ईद के खास मौके पर जी प्लेक्स पर रिलीज कर दिया है। साल 2019 में आई फिल्म 'दबंग 3' के बाद सलमान खान अब अपने फैंस के लिए मसाला फिल्म लेकर आए हैं। जहां एक तरफ भाईजान के फैंस ‘राधे’ को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं, तो वहीं कई लोग फिल्म देखने के बाद निराश हैं क्योंकि प्रभु देवा निर्देशित फिल्म उनकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। साथ ही कुछ ऐसे लोग भी हैं जो फिल्म में सलमान खान की एंट्री से लेकर दर्शकों के हाल पर फनी मीम्स बना रहे हैं। आइए डालते हैं एक नजर वायरल हो रहे कुछ मीम्स पर ...
राधे की रिलीज के तुंरत बाद सलमान खान के फैंस की दीवानगी कुछ इस तरह थी कि एक साथ इतने लोगों ने लॉग-इन किया कि एप का सर्वर ही क्रैश हो गया। फिल्म देखने के बाद कुछ तो भाईजान के दीवाने हो गए और कुछ का हाल तो बेहाल हो गया। जिसके बाद शुरू हुआ मीम्स का सिलसिला जो थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।
इस फनी वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का है जो धड़ाम से नीचे गिर जाता है। यह वीडियो ट्विटर पर इसलिए वायरल हो रही है क्योंकि लोग इसको राधे से जोड़कर देख रहे हैं। उनका मानना है कि कुछ लोगों का हाल फिल्म देखने के बाद ऐसा ही था।
वहीं एक और मीम तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें मुन्ना भाई एमबीबीएस का एक सीन लिया गया है। सीन में डॉक्टर है जो मरीज के बाजू में व्हील चेयर पर बैठा है और कहता है कि सबजेक्ट कुछ महसूस नहीं कर सकता है। यह अंदर ही अंदर मर चुका है, बस जिंदा लाश की तरह जीवित है।
एक मीम और है जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस मीम में तो सलमान खान की ही एक फिल्म का एक सीन लिया गया है जिसमें सलमान रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं। लोगों का मानना है कि खुद भाईजान का भी ऐसा ही हाल हुआ होगा अपनी फिल्म देखने के बाद।