लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Hema Malini: हेमा मालिनी ने प्रशंसकों के सामने पहली बार किया खुलासा, इस फिल्म की शूटिंग के दौरान थीं गर्भवती

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: मेघा चौधरी Updated Sat, 10 Dec 2022 07:23 AM IST
हेमा मालिनी
1 of 5
हेमा मालिनी की हिम्मत, हौसले और हुनर की दाद अब भी सारा जमाना देता है। हिंदी सिनेमा में उन्हें हीरोइन नंबर वन बनाने वाली क्लासिक फिल्म ‘सीता और गीता’ को रिलीज हुए हाल ही में 50 साल पूरे हुए और उनकी एक और फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ भी बीते कई साल से खूब चर्चा में रही है। इस फिल्म के रीमेक के लिए तमाम कोशिशें चलती रही हैं। ऋतिक रोशन करीब करीब इस फिल्म के लिए हां कर ही चुके थे लेकिन मामला कानूनी दांव पेंच में अटक गया। लेकिन, इस सबके बीच शायद ही किसी को इस बात का इल्म हो कि फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ ही वह फिल्म थी, जिसकी शूटिंग के दौरान हेमा मां बनने वाली थीं।
हेमा मालिनी
2 of 5
विज्ञापन
सोनी चैनल के सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल सीजन 13' के इस रविवार प्रसारित होने वाले एपिसोड में ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी और उनकी बेटी एशा देओल एक साथ नजर आएंगी। हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी द्वारा जज किए जा रहे इस शो के इस एपिसोड में में टॉप 11 कंटेस्टेंट्स की बेमिसाल परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। ऐसी ही एक कंटेस्टेंट होंगी कोलकाता की अनुष्का पात्रा जो फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ के गाने 'प्यार हमें किस मोड़ पे ले आया' गाने पर परफॉर्म करती नजर आएंगी।
विज्ञापन
सत्ते पे सत्ता फिल्म
3 of 5
इस एपिसोड की शूटिंग के दौरान अनुष्का पात्रा ने महानायक अमिताभ बच्चन का गेटअप धारण किया। और, हेमा मालिनी ने उस दौर की कुछ खास यादें ताजा कीं। ‘सत्ते पे सत्ता’ का गाना खत्म हुआ तो शो के होस्ट आदित्य नारायण ने शूटिंग के दौरान हेमा मालिनी से इस फिल्म की यादें साझा करने को कहा। हेमा मालिनी बताती हैं, "सभी को यह फिल्म बहुत पसंद आई थी। शूटिंग के समय मैंने भी इसे काफी एंजॉय किया था। मुझे पता चला कि इस फिल्म में सात भाई होंगे और जो एक्टर्स इन सात भाइयों के रोल निभा रहे हैं उनमें सचिन, शक्ति कपूर, कमलजीत और सुधीर आदि शामिल हैं, जो सेट पर काफी शरारतें करते थे और इनके बिग ब्रदर सबके बॉस थे।’
सत्ते पे सत्ता फिल्म
4 of 5
विज्ञापन
हेमा मालिनी बताती हैं, ‘मेरा पहला सीन कुछ ऐसा था कि जब मैं घर पर आती हूं तो बड़ा भाई कहता है कि मेरा सिर्फ एक भाई है। लेकिन फिर एक-एक करके सब घर में आते हैं और चीजें यहां वहां फेंककर पूरे घर में हंगामा मचा देते हैं। मैं यह देखकर हैरान रह जाती हूं कि उसने मुझसे झूठ कहा था और उसका एक नहीं बल्कि सात भाई हैं। ये सारे सीन्स बड़े कमाल के थे।’
विज्ञापन
विज्ञापन
हेमा मालिनी
5 of 5
विज्ञापन
और इसी एपिसोड की शूटिंग के दौरान हेमा मालिनी ने वह राज भी खोला जो फिल्म इंडस्ट्री में भी बहुत कम लोगों को पता है। वह बताती हैं, ‘फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' की सबसे खूबसूरत बात यह थी कि उस समय एशा होने वाली थी। इस मूवी की शूटिंग कश्मीर में हो रही थी और तब श्रीनगर बहुत खूबसूरत था, जहां ओबेरॉय होटल के पास एक फॉर्महाउस था, जहां हम रुके हुए थे। हमने गुलमर्ग और पहलगाम में भी शूटिंग की थी। मैं बताना चाहूंगी कि कश्मीर जन्नत है और कश्मीर के लोग बड़े प्यारे हैं।’
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;