इन दिनों दक्षिण सिनेमा दुनियाभर में अपना डंका बजा रहा है। साउथ के सितारों का बॉलीवुड में भी बाहें फैलाकर स्वागत किया जा रहा है। वैसे साउथ और बॉलीवुड का रिश्ता पुराना है। बॉलीवुड में ऐसी कई नामी अदाकाराएं हैं, जिन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ही साउथ सिनेमा से की। साउथ में अच्छी-खासी पहचान बनाने के बाद इन एक्ट्रेस ने बॉलीवुड का रुख किया और नाम कमाया। आइए जानते हैं...
ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय अपने अभिनय के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। ऐश्वर्या ने साल 1994 में ही मिस वर्ल्ड का खिताब जीता। उसके बाद ऐश्वर्या ने तमिल फिल्मों 'इरुवर' और 'जीन्स' में काम किया। 'जीन्स' फिल्म से मशहूर होने के बाद उन्होंने बॉलीवुड की ओर रुख कर लिया।
कृति सेनन
कृति ने साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। कृति ने बहुत कम समय में बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है। कृति कई बड़ी फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी हैं, जिसमें उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म हीरोपंती, दिलवाले, हाउस फुल 4, लुका छुपी जैसी फिल्में शामिल हैं।