बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना को बेसिक स्टोरी से इतर ज्यादातर सामाजिक विषयों पर फिल्में करने के लिए जाना जाता है। फिलहाल कॉमेडी, थ्रिलर और पारिवारिक ड्रामा के बाद अब वह एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं। दरअसल आयुष्मान खुराना की फिल्म 'एन एक्शन हीरो' रिलीज होने वाली है और वह इस समय फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। जान लेते हैं कि आखिर आयुष्मान इस बार अपने दर्शकों के लिए क्या लेकर आए हैं।
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
स्टार कास्ट
फिल्म 'एन एक्शन हीरो' में आयुष्मान खुराना एक सुपरस्टार की भूमिका में दिखाई देंगे, जबकि दूसरा सबसे दमदार रोल जयदीप अहलावत का होगा, जो नेगेटिव किरदार है। फीमेल लीड का खुलासा तो नहीं हुआ है लेकिन मलाइका और नोरा दोनों स्पेशल नंबर पर थिरकती दिखाई देंगी। फिल्म का निर्माण आनंद एल राय और भूषण कुमार ने किया है और यह एक्शन ड्रामा फिल्म अनिरुद्ध अय्यर द्वारा निर्देशित है।
क्या होगी फिल्म की कहानी
बात करें 'एन एक्शन हीरो' की तो इसमें बायकॉट कल्चर की झलक भी देखने को मिलने वाली है। वहीं कहानी कुछ इस तरह से हैं कि एक सबसे लोकप्रिय एक्शन हीरो मानव (जिसका किरदार आयुष्मान प्ले कर रहे हैं) की जिंदगी उस वक्त करवट लेती है जह एक झड़प में गलती से उसके हाथों हरियाणा के एक पॉलिटिकल नेता भूरा के छोटे भाई की मौत हो जाती है। (बता दें कि भूरा के किरदारम में जयदीप अहलावत हैं।) जिसके बाद भूरा उसका पीछा करता है और इसी वजह से वह अभिनेता छिपने के लिए लंदन पहुंच जाता है। इस दौरान अभिनेता को उसके फैंस ही भगौड़ा करार देने लगते हैं। फिल्म की कहानी अभिनेता की प्रोफेशनल और असल जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है।
पहले दिन कितने कमा सकती है एन एक्शन हीरो
जानकारी के मुताबिक, आयुष्मान खुराना की फिल्म 'एन एक्शन हीरो' को 40 करोड़ के बजट में बनाया गया है। बात करें इसके बॉक्स ऑफिस की तो इसकी राह थोड़ी मुश्किल होने वाली है क्योंकि सिनेमाघरों में पहले से ही 'दृश्यम 2' है जो शानदार प्रदर्शन कर रही है, जबिक भेड़िया को भी ठीक-ठाक दर्शक मिल रहे हैं। ऐसे में 'एन एक्शन हीरो' के आगे अच्छा कारोबार करना चुनौती होगी। माना जा रहा है कि आयुष्मान खुराना की यह फिल्म भी पहले दिन दो से ढाई करोड़ का ही बिजनेस कर पाएगी और पहला हफ्ता पूरा करते करते दस करोड़ की कमाई कर सकती है।
इस दिन रिलीज होगी 'एन एक्शन हीरो'
बता दें कि 'एन एक्शन हीरो' 2 दिसंबर 2022 यानी कल सिनेमाघरों में दस्तक देने किए पूरी तरह से तैयार है। जबकि अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो आयुष्मान खुराना के हाथ में 'ड्रीम गर्ल 2' है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है।